शुभ लाभ दैनिक समाचार पत्र की ओर से दीपावली पंच पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ 

शुभ लाभ दैनिक समाचार पत्र की ओर से दीपावली पंच पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ 

दीपों का यह अद्भुत पर्व केवल उजाले का नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर के अंधकार को मिटाने का प्रतीक है। दीपावली हमें सिखाती है कि जब श्रद्धा का दीप जलता है, तो निराशा के तमस में भी आशा का प्रकाश फैल जाता है। इस पावन अवसर पर शुभलाभ दैनिक समाचार पत्र परिवार देशवासियों को दीपावली पंच पर्व — धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की हार्दिक मंगलकामनाएँ देता है।

आपके जीवन में माँ लक्ष्मी का स्थायी वास हो, कुबेर का असीम आशीर्वाद मिले, और प्रभु श्रीराम की मर्यादा आपके जीवन को आदर्श बनाए।
दीपों की रौशनी आपके घर-आँगन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का संचार करे।
हर हृदय में प्रेम का दीप जले, हर घर में शांति का वास हो — यही हमारी सच्ची प्रार्थना है।

आइए, इस दीपोत्सव पर हम संकल्प लें कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने कर्म, विचार और आचरण में भी दीप प्रज्वलित करें।
जय श्रीराम! शुभ दीपावली!

(शुभलाभ दैनिक समाचार पत्र परिवार की ओर से सप्रेम शुभकामनाएँ)

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

Tags: