इंडिगो एयरबस से खरीदेगी 30 और ए350-900 विमान

रॉल्स-रॉयस के होंगे इंजन

इंडिगो एयरबस से खरीदेगी 30 और ए350-900 विमान

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (एजेंसियां)। विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने एयरबस को 30 और ए350-900 विमानों की खरीद का पक्का ऑर्डर दिया है।
एयरलाइंस और फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी ने अलग-अलग प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शुक्रवार रात बताया कि इंडिगो ने सत्तर ए350-900 विमानों के खरीद अधिकार में से 30 को पक्के ऑर्डर में बदलने के लिए आज करार किया। उसने पिछले साल अप्रैल में तीन ए350-900 विमानों के ऑर्डर दिये थे और 70 विमानों के खरीद अधिकार के लिए समझौता किया था।

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एलबर्स ने कहा कि यह ऑर्डर भारतीय विमानन के भविष्य और एयरबस के साथ सहयोग में कंपनी के भरोसे का प्रमाण है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिये 30 विमानों के ऑर्डर के साथ कंपनी ने पहली बार वाइड बॉडी विमानों को बेड़े में शामिल करने की दिशा में कदम बढ़ाया था जो लंबी दूरी की उड़ानों के लिए उपयुक्त होते हैं। इंडिगो ने साल 2030 तक विश्व स्तरीय एयरलाइंस बनने का लक्ष्य रखा है।
एयरबस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक विमान बिक्री) बेनॉइट डी सेंट-एग्जुपरी ने कहा कि ए350 विमानों की असाधारण ईंधन दक्षता, रेंज और यात्रियों के लिए आरामदेह होना इंडिगो की विकास और लंबी दूरी के नेटवर्क की महत्वाकांक्षा के अनुरूप है।
इन विमानों में रॉल्स-रॉयस के ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन के लिए कंपनी ने समझौता किया है।

एयरबस कि प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ए350 दुनिया का सबसे आधुनिक और दक्ष विमान है जिसमें 300 से 410 यात्रियों के लिए सीट की व्यवस्था की जा सकती है। इसमें 25 प्रतिशत कम ईंधन की खपत होती है और यह 50 प्रतिशत हरित विमान ईंधन मिश्रण के लिए डिजाइन किया गया है। एयरबस का लक्ष्य 2030 तक अपने सभी विमानों को शत-प्रतिशत हरित विमान ईंधन पर उड़ान भरने में सक्षम बनाना है।

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

Tags: