रेवंत सरकार ने कब्रिस्तान के लिए दे दी सेना की जमीन

सेना ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया काम

रेवंत सरकार ने कब्रिस्तान के लिए दे दी सेना की जमीन

हैदराबाद, 07 अक्टूबर (एजेंसियां)। हैदराबाद के रहमत नगर में 2500 वर्ग गज जमीन को लेकर विवाद पैदा हो गया। ये इलाका जुबली बिल विधानसभा क्षेत्र में आता है। दरअसल तेलंगाना वक्फ बोर्ड ने इस वक्फ की जमीन घोषित कर इस पर कब्रिस्तान बनाने और मुस्लिमों को दफनाने की इजाजत दी थी। ये जमीन भारतीय रक्षा विभाग की है। इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया है।

भारतीय सेना ने समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप किया और जमीन को अपने कब्जे में लिया। सेना ने बताया कि ये रक्षा विभाग की सम्पत्ति है और इसका वक्फ बोर्ड से कोई लेना देना नहीं है। सेना ने इस इलाके में किसी भी तरह के अतिक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। दरअसल जुबली हिल्स में उपचुनाव होने वाले हैं। इसलिए कांग्रेस की तेलंगाना सरकार को सेना की जमीन को वक्फ के हवाले करने में कोई गुरेज नहीं है। भाजपा का कहना है कि जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले अपने वोट बैंक को खुश करने की पुरजोर कोशिश मेंकांग्रेस सरकार ने एक मुस्लिम कब्रिस्तान के लिए 2,500 वर्ग गज सेना की जमीन आवंटित कर दी। वक्फ बोर्ड को जमीन सौंपने से लेकरसंसद में वक्फ अधिनियम का विरोध करने और अब सेना की जमीन हड़पने तककांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा रही है।

#RevanthReddy, #HyderabadNews, #TelanganaWaqfBoard, #ArmyLandDispute, #KabrastanIssue, #RahmatNagar, #IndianArmy, #CongressGovernment, #TelanganaPolitics, #BJPVsCongress, #LandEncroachment, #DefenseLand, #WaqfLandControversy