दोनों लापता पैरा कमांडो के शव मिले, खराब मौसम का हुए थे शिकार

दोनों लापता पैरा कमांडो के शव मिले, खराब मौसम का हुए थे शिकार


जम्मू10 अक्टूबर (ब्यूरो)। दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के ऊपरी इलाकों से एक और पैराजंपर कमाडो का शव बरामद किया गया है। तीन दिन पहले दोनों पैरा-जंपर भीषण बर्फीले तूफान के बीच इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान लापता हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण दोनों जवानों से संपर्क टूट जाने के तुरंत बाद शुरू किए गए तलाशी और बचाव अभियान के दौरान जवान का शव बरामद किया गया। इससे पहलेइसी इलाके से एक पैराट्रूपर का शव बरामद किया गया था। दोनों जवान कोकरनाग की बर्फीली चोटियों पर तलाशी अभियान चला रहे एक विशेष अभियान दल का हिस्सा थे।

दूसरे शव की बरामदगी के साथ ही दुर्गम इलाके और कड़ाके की ठंड के बावजूद जारी गहन तलाशी अभियान समाप्त हो गया है। पार्थिव शरीर को औपचारिक पहचान और उसके बाद सैन्य सम्मान के लिए भेजा जाएगा।

#Kokernag, #ParaCommando, #IndianArmy, #JammuKashmir, #SnowStorm, #Martyrs, #IndianSoldiers, #KashmirTerrorism, #ArmyOperation, #SanatanJan, #BreakingNews