प्राइम वीडियो और ऋतिक रोशन की एचआरएक्स फिल्म्स ने थ्रिलर सीरीज स्टॉर्म के लिए मिलाया हाथ

प्राइम वीडियो और ऋतिक रोशन की एचआरएक्स फिल्म्स ने थ्रिलर सीरीज स्टॉर्म के लिए मिलाया हाथ

मुंबई, 10 अक्टूबर (एजेंसियं)। प्राइम वीडियो ने आज अपनी आने वाली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज स्टॉर्म (वर्किंग टाइटल) की घोषणा की है।
इस प्रोजेक्ट के साथ सुपरस्टार ऋतिक रोशन और उनकी कंपनी एचआरएस फिल्म्स (फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस का हिस्सा) का एक नया और रोमांचक कोलैबोरेशन शुरू हुआ है। इस सीरीज को अजीतपाल सिंह ने बनाया और निर्देशित किया है, जिसकी दिलचस्प कहानी अजीतपाल सिंह, फ्रांस्वा लुनेल और स्वाति दास ने लिखी है। आने वाली इस सीरीज़ को ऋतिक रोशन और ईशान रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह ऋतिक के लिए स्ट्रीमिंग की दुनिया में पहला कदम होगा। ‘स्टॉर्म’ में शानदार कलाकारों की टीम नजर आएगी, जिसमें पार्वती थिरुवोथु, आलया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और सबा आज़ाद मुख्य भूमिकाओं में होंगी। इसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है। ‘स्टॉर्म’ एक रोमांचक थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी कहानी मुंबई की बैकड्रॉप पर आधारित है।
ऋतिक रोशन ने कहा, “‘स्टॉर्म’ ने मुझे ओटीटी की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत करने का एक शानदार मौका दिया। साथ ही प्राइम वीडियो, जो बेहतरीन कहानियाँ दर्शकों तक पहुँचाने के लिए जाना जाता है, मेरे लिए पहली पसंद रहा।” वह आगे कहते हैं, “‘स्टॉर्म’ की तरफ मुझे जिस चीज ने खींचा, वह अजीतपाल द्वारा बनाई गई दिलचस्प और सच्चाई से भरी दुनिया है। कहानी गहरी, दमदार और यादगार किरदारों से भरी हुई है, जिन्हें बेहद टैलेंटेड कलाकार निभाने वाले हैं। इस सीरीज में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को जोड़ने की ताकत है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि लोग प्राइम वीडियो पर इसकी शानदार कहानी को देखेंगे।”

#HrithikRoshan, #StormSeries, #PrimeVideo, #OTTRelease, #IndianDrama, #AjitpalSingh, #ParvatiThiruvothu, #AlayaF, #SrishtiSrivastava, #SabaAzad, #MumbaiBackdrop, #SanatanJan, #IndianWebSeries, #ThrillerDrama, #EntertainmentNews