दो छात्रों के चीथड़े उड़ गए, 12 छात्र गंभीर
फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में भीषण बम धमाका
एक किमी के दायरे में हिल गए घर, कोचिंग सेंटर ध्वस्त
मौके पर फैली बारूद की गंध बता रही थी बम की साजिश
फर्रुखाबाद, 04 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक कोचिंग सेंटर में ताकतवर बम विस्फोट में दो छात्रों के चीथड़े उड़ गए। करीब एक दर्जन बच्चे बुरी तरह जख्मी हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कोचिंग सेंटर में इतना ताकतवर विस्फोट हुआ कि एक किलोमीटर के दायरे में मकान हिल गए। बैलिस्टिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह विस्फोट बम प्लांट करने की वजह से हुआ, क्योंकि गैस सिलिंडर फटने से ऐसा भयानक विस्फोट हो ही नहीं सकता। धमाके से आसपास के अनगिनत मकानों के शीशे टूट गए और मौके पर बारूद की गंध काफी देर तक फैली रही। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में लग गई हैं। एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी मामले की जांच में लगाया गया है।
फर्रुखाबाद स्थित कादरी गेट थाना क्षेत्र में सातनपुर मंडी के पास द सन क्लासेस कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट होने से कोचिंग सेंटर का पूरा ढांचा ध्वस्त हो गया। बाहर की स्लैब और पक्की दीवारें 50 मीटर दूर जा गिरीं, जबकि बाहर लगी लोहे की जाली डेढ़ सौ मीटर दूर पानी के गड्ढे में जा गिरी। यह विस्फोट इतना भयानक था कि कुछ छात्रों के शरीर क्षत विक्षत होकर इधर-उधर बिखर गए और घटना स्थल इर्द-गिर्द बिखरे मिले। छात्रों की मोटरसाइकिल, स्कूटी और साइकिलें 50 मीटर दूर तक जा गिरे। घटना के समय कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी भी चल रही थी, जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर में मौजूद एक शिक्षक को हिरासत में लिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, फतेहगढ़ और कादरी गेट थानों की पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम स्क्वायड मौके पर पहुंचे। इस हादसे का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम, एसपी और सिटी मजिस्ट्रेट भी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मृतकों की शिनाख्त और विस्फोट के कारणों की जांच जारी है।
#FarrukhabadBlast, #CoachingCentreExplosion, #UttarPradeshNews, #BombBlast, #TerrorAttack, #StudentCasualties, #Farrukhabad, #UPPolice, #CrimeNews, #Investigation, #ExplosiveAttack, #LawAndOrder