मुस्लिम लड़की से शादी की तो हिंदू युवक पर किया जानलेवा हमला
मुजफ्फरनगर, 13 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जसोई गांव में एक युवक सूरज पर उसकी मुस्लिम बीवी के परिजनों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया। यह हमला तब हुआ जब सूरज ठाकुर दुकान के काम से अपने भाई के साथ बाहर गया था। हमले में सूरज और उसके भाई गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और सूरज को मेरठ रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सूरज ठाकुर और अर्शी ने 1.5 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी और उनकी एक बेटी भी है। युवती के परिजनों ने शादी को नागवार मानते हुए बदला लेने की योजना बनाई। हमले का पूरा घटनाक्रम पास की दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया है। यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। सूरज के परिवार ने हमलावर नसीम अलवी, वकार, नईम, कयूम, कैफ और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए नसीम अलवी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। योग साधना आश्रम बघरा के स्वामी यशवीर महाराज ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई न होने पर आरोपियों के घर के बाहर महापंचायत करने की चेतावनी दी है।
#Muzaffarnagar, #LoveMarriageAttack, #InterfaithMarriage, #UPCrime, #HinduMuslimMarriage, #SurajThakur, #Arshi, #CourtMarriage, #UttarPradeshNews, #NaseemAlvi, #MahapanchayatWarning, #YashveerMaharaj, #MuzaffarnagarNews, #UPPolice, #LawAndOrderUP, #ReligiousIntolerance, #CrimeInUP