बेंगलूरु कार्रवाई का हकदार है, बहाने और धमकियों का नहीं: अशोक
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने टैक्स चोरी की है| उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेंगलूरु के बुनियादी ढांचे के मुद्दे कार्रवाई के लायक हैं, बहाने और धमकियों के नहीं| इस संबंध में उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट किया है, अवैज्ञानिक और अधूरे कार्यों के कारण सड़कें खराब हो रही हैं|
उन्होंने आरोप लगाया कि कर चोरी के आरोप को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ वोट चोरी (वोट चोरी) के आरोप के जवाब के रूप में देखा जा रहा है| बेंगलूरु के नागरिक तंग आ चुके हैं और इस कर चोरी को रोकें| नागरिकों ने सीएम को पत्र लिखकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है| उन्होंने मांग की है कि जब तक आप मरम्मत नहीं करा देते, तब तक कर वसूलना बंद कर दीजिये| इस प्रकार बेंगलूरु कार्रवाई का हकदार है, बहाने और धमकियों का नहीं|
#बेंगलूरु, #आर_अशोक, #विपक्ष_नेता, #कांग्रेस_सरकार, #टैक्स_चोरी, #सड़क_मरम्मत, #बुनियादी_ढांचा, #नागरिक_शिकायत, #सरकार_विरोध, #राजनीतिक_आलोचना