सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
मांड्या/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले के मालवल्ली के पास केएसआरटीसी की तीन बसों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए| हादसा नेशनल हाईवे 948 पर बचनाहल्ली के पास हुआ और घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है|
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब कोल्लेगल से बेंगलूरु की ओर जा रही केएसआरटीसी की एक बस टायर फटने के बाद नियंत्रण खो बैठी और विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई| फिर सड़क के उसी हिस्से पर एक तीसरी बस ढेर से टकरा गई| स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को तालुक अस्पताल ले जाया गया| गंभीर रूप से घायल लोगों को मैसूरु और मांड्या ले जाया गया| टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों का अगला हिस्सा क्षत-विक्षत धातु के ढेर में तब्दील हो गया| करीब एक घंटे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही| वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया|