पाकिस्तानी पूनम और तपन को मिली भारत की नागरिकता

पाकिस्तानी पूनम और तपन को मिली भारत की नागरिकता

रामपुर, 21 अक्टूबर (एजेंसियां)। पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मूल के दो लोगों को भारतीय नागरिकता मिल गई है। इसके अलावा 685 लोगों की जांच चल रही है, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हुए धार्मिक उत्पीड़न के कारण भाग कर भारत चले आए। जल्द ही सभी को नागरिकता मिलने की संभावना है।

पाकिस्तानअफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले रामपुर के 685 लोगों को भारत की नागरिकता का  इंतजार है। उन्हें नागरिकता देने से पहले सरकारी तंत्र उनकी कुंडली खंगाल रहा है। दावा किया जा रहा है कि जांच के बाद इनको भी जल्द ही नागरिकता मिल सकती है। केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किया है। इस अधिनियम के तहत  पाकिस्तानबांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों से भारत में शरण लेने वाले हिंदूसिखबौद्धजैनपारसी और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की जाती है।

इसके तहत उन लोगों को  भारत की नागरिकता  दी जाती हैजो लोग 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए थे। यह कानून लागू होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए एक अलग से पोर्टल विकसित किया गया है। इसके साथ ही जिला स्तरीय कमेटी भी गठित की गई हैजिसमें डाक विभाग के साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो व सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के अफसरों को शामिल किया गया है। ऑनलाइन पोर्टल पर अब तक 685 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन सभी के कागजातों की जांच चल रही है।

उम्मीद जताई जा रही है जल्द ही इन लोगों को भी भारत की नागरिकता मिल सकती है। पाकिस्तान की रहने वाले पूनम और बांग्लादेश के रहने वाले तपन विश्वास को भारत की नागरिकता मिल चुकी है। इनकी भारतीय नागरिकता का आदेश जारी किया जा चुका है। यह कानून नागरिकता अधिनियम1955 में संशोधन करता हैजिससे इन समुदायों के शरणार्थियों के लिए नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। सीएए की जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य अजहर अली ने कहा, जिले में 685 लोगों को भारतीय नागरिकता का इंतजार है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं,जिनकी जांच हो रही है। प्रदेश स्तरीय कमेटी की बैठक में आवेदकों को नागरिकता मिल सकेगी। यह बैठक लखनऊ में होगी।

Read More अचानक चीन ने किया भारत से जिगरी दोस्ती का ऐलान! इधर पाकिस्तान पर हो गया तगड़ा एक्शन

#CAAIndia, #IndianCitizenship, #RamPurNews, #PakistanRefugees, #BangladeshRefugees, #CAAImplementation, #HinduRefugees, #BuddhistRefugees, #ReligiousPersecution, #HumanRights, #ModiGovernment, #IndianCitizenshipLaw, #CAAUpdate, #RefugeeRights, #IndiaFirst

Read More Maha Kumbh Mela Train: क्या किया गया महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन में मुफ्त यात्रा का प्रावधान? भारतीय रेलवे का आया इस पर बड़ा बयान