रक्षा मंत्री ने सेना के शीर्ष अफसरों के साथ की अहम बैठक

रक्षा मंत्री ने सेना के शीर्ष अफसरों के साथ की अहम बैठक

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (एजेंसियां)। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों के साथ अहम बैठक की। बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और आगे की कार्रवाइयों को लेकर मंथन हुआ। रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहानभारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंहसेना प्रमुख जनरल अनिल द्विवेदीनौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी मौजूद थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पहलगाम घटना करने वाले आतंकियों के साथ-साथ हम पर्दे के पीछे बैठे उनके आकाओं को भी मारेंगे।

आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को श्रीनगरजम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि करीब तीन माह पहले पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच की दुर्घटना के बाद ध्रुव हेलीकॉप्टरों की उड़ान पर रोक लगा दी गई थीजिससे सैन्य अभियान प्रभावित हो रहे थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सेना के एएलएच ध्रुव से ही पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के स्थल बैसरन मैदान पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। रक्षा मंत्री की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया पर विषद चर्चा हुई। रक्षा मंत्री ने सीमा पर सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के निर्देश दिए। जिस जगह हमला हुआउसके आसपास भी सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। रक्षा मंत्री की बैठक में सीसीएस की बैठक को लेकर भी चर्चा हुई। यह बैठक करीब तीन घंटे चली।

बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शामिल लोगों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा और भारत ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधि से डरने वाला नहीं है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वह कदम उठाएगी जो आवश्यक और उचित होगा।  हम न केवल इस घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाएंगेबल्कि उन लोगों तक भी पहुंचेंगेजिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारत की धरती पर इस नापाक हरकत को अंजाम देने की साजिश रची है।

रक्षा मंत्री ने कहाभारत इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है कि इसे ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधि से डराया नहीं जा सकता। ऐसी हरकतों के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द ही करारा जवाब देंगे। राजनाथ सिंह ने पहलगाम में हुए हमले को बेहद अमानवीय बताया। उन्होंने कहाइस हमले ने हम सभी को गहरे दुख और पीड़ा में डाल दिया है। मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। भारत का हर नागरिक इस कायराना हरकत के खिलाफ एकजुट है।

Read More बेलगावी जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा जागरूकता अभियान