जारी हुई 14 स्थानीय आतंकवादियों की लिस्ट

 कश्मीर घाटी में छिपे दुश्मन बेनकाब

जारी हुई 14 स्थानीय आतंकवादियों की लिस्ट

पाकिस्तान के आतंकियों को दे रहे थे मदद

श्रीनगर, 26 अप्रैल (एजेंसियां)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची सुरक्षा एजेंसियों ने जारी की है। इन आतंकियों में से प्रत्येक ने पाकिस्तान से आए बाहरी आतंकियों को रहने की जगह, भोजन और चिकित्सा सहायता प्रदान की है।

इन 14 आतंकियों की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच है। ये सभी तीन बड़े पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनोंहिजबुल मुजाहिदीनलश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। इनमें से तीन आतंकी हिजबुलआठ लश्कर-ए-तैयबा और तीन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। सुरक्षा बलों की तरफ से जारी हुई लिस्ट में शामिल हैं 1. आदिल रहमान डेंटू (21) - 2021 से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ासोपोर जिले का कमांडर, 2. आसिफ अहमद शेख (28) - जैश-ए-मोहम्मद का आतंकीअवंतीपोरा जिले का कमांडर, 3. एहसान अहमद शेख (23) - पुलवामा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा आतंकी, 4. हारिस नजीर (20) - लश्कर-ए-तैयबा से 2023 से जुड़ापुलवामा निवासी, 5. आमिर नजीर वानी (20) - पुलवामा में सक्रिय2024 से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा, 6. यावर अहमद भट - पुलवामा निवासी2024 से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा, 7. आसिफ अहमद खंडे (24) - शोपियां निवासीजुलाई 2015 से हिजबुल से जुड़ा, 8. नसीर अहमद वानी (21) - 2019 से शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी, 9. शाहिद अहमद कुटाय (27) - शोपियां में सक्रियलश्कर-ए-तैयबा और उसके फ्रंट टीआरएफ से जुड़ा, 10. आमिर अहमद डार - लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य2023 से शोपियां में सक्रिय, 11. अदनान सफी डार - 2024 से लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के लिए काम कर रहासूचना संप्रेषक, 12. जुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा उर्फ उस्मान (39) - अनंतनाग में हिजबुल का ऑपरेशन कमांडर, 13. हारून रशीद गनई (32) - हिजबुल का आतंकीपीओके से प्रशिक्षण प्राप्त कर हाल में वापस लौटा, 14. जाकिर अहमद गनी (29) - कुलगाम निवासीलश्कर-ए-तैयबा का सदस्यसुरक्षा बलों पर हमलों में शामिल।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में दोपहर लगभग 2 बजे हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों समेत 27 लोग मारे गए थे। हमले में दो स्थानीय आतंकी और तीन पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे। पाकिस्तानी आतंकियों का नाम आसिफ फौजीसुलेमान शाह और अबू तल्हा है। स्थानीय आतंकियों का नाम अदिल गूरी और अहसन है। सभी पर 20-20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

Tags: