अगर राष्ट्रगान हुआ तो बंद करवा देंगे स्कूल

 बरेली के स्कूल को मिली मुसलमानों की धमकी

अगर राष्ट्रगान हुआ तो बंद करवा देंगे स्कूल

बरेली, 30 अप्रैल (एजेंसियां)। बरेली शहर के किला थाना क्षेत्र में ब्लूमिंग डेल स्कूल में राष्ट्रगान बजने पर स्कूल को बंद कराने की धमकी मिली है। स्कूल की संचालिका शोभना जाहिद ने पड़ोसियों पर राष्ट्रगान का विरोध करने का आरोप लगाया है। मंगलवार 29 अप्रैल को स्कूल की मैनेजर शोभना ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

मैनेजर शोभना के बताया कि उनके स्कूल में प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान कराया जाता हैजिसका कुछ पड़ोसी विरोध करते हैं और कहते है कि हम लोगों की नींद खराब हो रही है। अगर राष्ट्रगान बंद नहीं हुआतो स्कूल बंद करवा देंगे। मैनेजर शोभना ने आगे बताया कि वे राष्ट्रगान की बजाय इस्लामिक नज्म बजाने के लिए कहते हैं। शोभना जाहिद ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग स्कूल आकर शिक्षकों के सामने दबंगई दिखाते हैं।

शोभना का आरोप है कि पहलगाम हमले के बाद मुस्लिमों ने ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया है। मुस्लिम समुदायों का कहना है कि स्कूल मुस्लिम आबादी वाले इलाके में है और अगर स्कूल चलाना चाहती होतो हमारे अनुसार राष्ट्रगान की जगह लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी चलाओ। किला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जांच के बाद बताया कि मामला एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच आपसी तनातनी का है।

Tags: