यूपी में श्रम को मिल रहा सम्मानः राजभर

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने समाजवादी पार्टी को खूब धोया

यूपी में श्रम को मिल रहा सम्मानः राजभर

लखनऊ06 मई (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी को खूब घेरा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भी श्रमिकों की बात कर रही हैयह सुनकर आश्चर्य़ हो रहा है। सपा नेता कभी छात्रों तो कभी बुंदेलखंड के किसानों को बुलाकर गुमराह करते हैं। सपा नेता आज श्रमिक संगठनों के लोगों को बुलाकर श्रमिकों को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। योगी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि नए कारखानों के सृजनपंजीयन में देश में यूपी पहले स्थान पर है। यूपी में आज प्रतिदिन 10 नई कंपनियां पंजीकृत हो रही हैं। श्रमिकों को अपने गांवजिलेक्षेत्र में रोजगार मिल रहा है। यूपी श्रमेव जयते के नारे के साथ बढ़ रहा है। यूपी की धऱती पर आज श्रम को सम्मान मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी की योगी सरकार श्रमिकों के सम्मान के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के हित में जो कार्य किया हैवह उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। यूपी सरकार ने श्रमिक के बच्चों के पढ़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनाया है। करोड़पति का बेटा भी वैसे स्कूल में नहीं पढ़ता होगाजैसा स्कूल यूपी सरकार ने गरीब मजदूर के बच्चों को पढ़ने के लिए बनाया है। यूपी सरकार का संकल्प है कि श्रमिक का बच्चा श्रमिकमजदूर का बच्चा मजदूरी न करे। यूपी सरकार उन्हें आईएएसआईपीएसडॉक्टरइंजीनियर बनाएगी और सम्मान की जिंदगी देगी।

राजभर ने कहा कि शहरों के अंदर सराय योजना लेकर आ रहे हैं। गांव-देहात से रोटी कमाने शहरों में आने वाले श्रमिकों को रहने की परेशानी होती है। सरकार शहर में उनके रहने का इंतजाम करेगी। जिन लेबर अड्डे पर श्रमिक खड़े होते हैं,  उन अड्डे को हर सुविधाओं से संपन्न किया जाएगा। यूपी सरकार मजदूरों के वेलफेयर के लिए अलग से 10 योजनाएं चला रही है। हमारी सरकार उनके बच्चों के शिक्षा की व्यवस्था कर रही हैजबकि चार बार सरकार चलाने के बावजूद सपा सरकार में ऐसा कभी नहीं दिखातब मजदूर व गरीब वर्ग पलायन को मजबूर होता था। हमने पलायन रोका है। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यूपी का श्रमिक सपा के असली चेहरे से वाकिफ है। सदियों से प्यासी बुंदेलखंड की धरती को यूपी सरकार सिंचित कर और जल जीवन मिशन चलाकर किसानों व माटी को नया जीवन देने का कार्य कर रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस के जरिए बुंदेलखंड विकास की नई धारा के साथ आगे बढ़ रहा है। राजभर ने कहा भाजपा सरकार के साथ श्रमिकोंमजदूरों का समर्थन देख सपा को घबराहट हो रही है। बिना तथ्य बात करना और नकली लोगों को अपने कार्यालय में खड़ा करके गरीबों व आमजन को गुमराह करने के संबंध में सपा की दाल गलने वाली नहीं है। अभी आयुष्मान योजनाईएसआईसी हॉस्पिटल में श्रमिकों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है। भाजपा सरकार में श्रमिक भाई सम्मान की रोटी कमा रहा है और बच्चों को पेट भरते हुए परिवार को आगे लेकर जा रहा है

Tags: