वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा
ऑपरेशन सिद्धूर खत्म नहीं हुआ
पाकिस्तान को पीएम मोदी की खुली चेतावनी
सेना को सख्त निर्देश
हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं
नई दिल्ली, 11 मई (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं और सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ‘वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला जाएगा।’ उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत रक्षात्मक नहीं, निर्णायक नीति पर आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में आतंकवाद पर भारत की नीति का पुन: निर्धारण किया गया।
उपराष्ट्रपति जे.डी. बेन्ट ने साफ कहा कि "अगर पाकिस्तान फिर से हमला किया और गोलीबारी की तो भारत की तरफ से जोरदार जवाबी कार्रवाई होगी।"
सेना प्रमुख ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
आर्मी को जवाबी कार्रवाई की छूट
नई दिल्ली, 11 मई (एजेंसियां)। पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ के कुछ हफ्तों से जारी सीज़फायर उल्लंघन को लेकर भारत सरकार ने सेना को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जवाब दिया जाए। भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल अजय सिंह ने उत्तरी और पश्चिमी कमांड के अधिकारियों से चर्चा की। सैन्य सूत्रों के अनुसार, अगले 10 से 15 दिन बेहद संवेदनशील होंगे और स्थिति में तेजी से बदलाव आ सकता है।
ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पूरे किए तीनों मकसद
सैन्य उद्देश्य:
बहादुरी, सटीकता और अनुशासन के साथ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना।
राजनीतिक उद्देश्य:
अब तक आतंकवाद बंद नहीं हुआ, तो कार्रवाई भी बंद नहीं होगी, यही नीति स्पष्ट की गई।
मनोवैज्ञानिक उद्देश्य:
हमने उनके भीतर डर पहुंचा दिया है। हम कमजोर नहीं हैं।
वायुसेना ने ऑपरेशन सिद्धूर में मिले मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया
नई दिल्ली, 11 मई (एजेंसियां)। भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिद्धूर में बड़ी भूमिका निभाई। वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन में सभी लक्ष्यों को सटीकता से पूरा किया गया। एयर मार्शल अजय कुमार ने कहा कि लड़ाकू विमानों ने रात्रिकालीन मिशनों को पूरा कर सटीक निशाना लगाया।
इस ऑपरेशन के लिए विशेष प्रकार की मिसाइलों का उपयोग किया गया।
गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
‘पाकिस्तानी फौज के हेडक्वार्टर रावलपिंडी तक सुनाई दी हमारी धमक’
लखनऊ, 11 मई (एजेंसियां)। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन फैसिलिटी के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक क्षमता अब सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि रावलपिंडी तक महसूस की जाती है। उन्होंने कहा, “7 मई, 2025 को भारत ने पाकिस्तान और आतंकियों के ठिकानों को सबक सिखा दिया।”