ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के सोशल मीडिया अकाउंट्स किए ब्लॉक

भारत ने फर्जी खबरों पर कसा शिकंजा

ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के सोशल मीडिया अकाउंट्स किए ब्लॉक

नई दिल्ली, 14 मई (एजेंसियां)। भारत सरकार ने चीन के दो प्रमुख सरकारी मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। सरकार ने इन मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आरोप लगाया है कि वे भारत के खिलाफ फर्जी खबरें और दुष्प्रचार फैला रहे हैं।

इन मीडिया संस्थानों ने हाल ही में भारत के 'ऑपरेशन सिंधु' को लेकर झूठी खबरें चलाईं थीं। ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया था कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बिना किसी कारण के हमला किया है और इसे 'एकतरफा कार्रवाई' बताया था। इतना ही नहीं, वे यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि भारत लंबा युद्ध नहीं लड़ सकता, जिससे निवेशकों में डर पैदा हो सके। चीनी मीडिया पुराने युद्धों के एडिट किए गए वीडियो और तस्वीरों का प्रयोग कर भ्रामक जानकारी फैला रही थी।

ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी सेना के हालात से भी कई झूठी खबरें चलाईं और इस पर भारत की स्थायी दूतावास ने चीन को कड़ी फटकार लगाई थी।

‘नाम बदलने से सच्चाई नहीं बदलेगी’

Read More क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर का ट्रेलर रिलीज

अरुणाचल को लेकर चीन ने की गलत हरकत तो भारत ने लगाई लताड़

नई दिल्ली, 14 मई (एजेंसियां)।  भारत ने अरुणाचल प्रदेश का नाम बदलने के चीन के प्रयासों को खारिज कर दिया है। भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने के चीनी प्रयासों का सख्त विरोध करते हुए कहा कि इससे हकीकत नहीं बदलेगी।

Read More ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर शुरू करेगा रोजगार और कौशल का नया दौर

विदेश मंत्रालय ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है, और हमेशा रहेगा। चीन की ऐसी हरकतें न तो कुछ बदलेंगी और न ही इनका कोई कानूनी आधार है।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणदीप सिंह ने कहा कि चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों के नाम बदलने की कोई वैधता नहीं है।

Read More विजय शाह पर 24 घंटे में दर्ज प्राथमिकी