‘सिंधु जल समझौते पर फिर से करें विचार’

जंग में मात खाने के बाद भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

‘सिंधु जल समझौते पर फिर से करें विचार’

नई दिल्ली, 14 मई (एजेंसी)। ऑपरेशन सिंधु के तहत कार्रवाई और सिंधु जल संधि स्थगित करने से पाकिस्तान बौखला गया है। दुनिया के कई देशों के माध्यम से, जिन्होंने अब उससे भारतीय निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की है, भारत से सिंधु जल संधि पर दोबारा विचार करने की गुजारिश की है। पाकिस्तान ने भारत से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है।

पाकिस्तान ने कहा है कि, इस फैसले से हमारे देश में जल संकट खड़ा हो जाएगा। पाकिस्तान ने जल संसाधन मानवता से जुड़ा मामला बताया है। संयुक्त राष्ट्र से लेकर चीन तक इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की है।

हालांकि सूत्रों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान को तुर्क भाषा में जवाब नहीं दिया है। भारत ने साफ संकेत दे दिया है कि अब भारत आतंकवाद और पानी एक साथ नहीं चल सकते।

पीएम मोदी ने कहा है कि, इस तरह पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी था। कूटनीति और वार्ता की अपनी जगह है, लेकिन एक सीमा के बाद जवाब जरूरी हो जाता है। भारत ने कई बार कहा है कि हमें आतंक की बजाय विकास चाहिए।

Read More भारतीय सेना के शौर्य का पूरा देश कर रहा अभिवादन

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की थी, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना तथा हमारे नदी जल का सीमापार संबंधों के मद्देनजर राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल था। भारत अब इन नदियों के पानी का अपने लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है, जो काफी पहले शुरू हो गई थी।

Read More छठी कक्षा के छात्र ने नौवीं कक्षा के दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या की

इससे पहले भी पुलवामा हमले के बाद इसी तरह की योजना बनाई गई थी। इसमें अलग-अलग मंत्रालयों की भूमिका तय की जा रही है।

Read More पहलगाम का झटका, हजारों लोगों की आजीविका छिनी

पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 22 अप्रैल को उरी सेक्टर में भारतीय सेना की 26 टुकड़ियों पर हमला किया गया था। भारत सरकार ने इसके बाद ही सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का निर्णय लिया था और पाकिस्तान जल मंत्रालय में खलबली मच गई थी।

सिंधु जल समझौता 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, जिसमें पाकिस्तान को सिंधु, झेलम, चेनाब और भारत को ब्यास, रावी और सतलज की जल धारा दी गई थी।

Tags: