कतर्नियाघाट से दुधवा टाइगर रिजर्व तक सफारी का आनंद लेंगे पर्यटक
यूपी में विस्टाडोम ट्रेन सेवा शुरू
लखनऊ, 17 मई (एजेंसियां)। यूपी के जंगलों में पर्यटकों के तफरीह के लिए विस्टाडोम ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। इससे कतर्नियाघाट से दुधवा टाइगर रिजर्व तक जंगल सफारी का लोग आनंद ले सकेंगे। ईको टूरिज्म और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्टाडोम कोच सेवा शुरू की गई है। पर्यटक 275 रुपए में इसका लुत्फ उठा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्टाडोम ट्रेन सेवा शुरू की गई है। कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से दुधवा टाइगर रिजर्व तक रेल कनेक्टिविटी वाली पर्यटक ट्रेन में विस्टाडोम कोच का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके शुरू होने से यूपी, देश का ऐसा पहला राज्य बन चुका है, जहां विस्टाडोम कोच की सुविधा शुरू की गई है। इससे पर्यटकों को जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव मिल सकेगा। यह सेवा पर्यटकों के लिए पूरे साल मिलेगी। फिलहाल यह शनिवार और रविवार को ही पर्यटकों को उपलब्ध कराई जा रही है। आने वाले दिनों में इसे सप्ताह के सातों दिन के लिए शुरू किया जाएगा। इससे जहां एक ओर पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
पयर्टन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के वन क्षेत्रों को एक गंतव्य तीन वन के रूप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और किशनपुर वन्यजीव अभ्यारण्य को एकीकृत किया गया है। यहां पर्यटकों को रोमांचक अनुभव देने के लिए विस्टाडोम कोच का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि यूपी इको टूरिज्म विकास बोर्ड ने पर्यटकों को पूरे साल नेचर ट्रेल और जंगल सफारी का अनुभव देने के उद्देश्य से विस्टाडोम कोच की शुरुआत की गई है। अभी यह सेवा शनिवार और रविवार को उपलब्ध कराई जा रही है। बाद में इसे सप्ताह के सातों दिन करने की योजना है।
कतर्नियाघाट से दुधवा टाइगर रिजर्व तक 107 किमी लंबे जंगल के भीतर पर्यटक प्राकृतिक दृश्य, जैव विविधता और वन्यजीवों का नजदीक से अनुभव कर सकेंगे। यह सफर चार घंटे 25 मिनट का रहेगा। इसके लिए पर्यटकों से 275 रुपये प्रति पर्यटक के हिसाब से टिकट लेना होगा। इसके अलावा पर्यटकों को राजधानी लखनऊ से कर्तनिया घाट तक ले जाने का पैकेज भी तैयार किया जा रहा है। इस पैकेज में पर्यटकों को छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है।
पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि यह ट्रेन बहराइच के बिछिया स्टेशन से सुबह 11:45 बजे चलती है। विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए 16:10 बजे लखीमपुर खीरी के मैलानी स्टेशन पहुंचती है। मैलानी से सुबह 6:05 बजे चलती है। सुबह 10:30 बजे बिछिया स्टेशन पहुंचती है। इसका ठहराव बिछिया, मंझरा पुरब, खैराटिया बांध रोड, तिकुनिया, बेलरायां, दुधवा
विस्टाडोम कोच सेवा सिर्फ वनों और अभयारण्यों से ही नहीं, बल्कि वेटलैंड, ग्रासलैंड, फार्मलैंड और वुडलैंड जैसे प्राकृतिक परिदृश्यों को भी करीब से देखने का अवसर प्रदान करती है। मानसून सीजन में यह पयर्टकों को खासा आकर्षित करेगी। इससे पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही, साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। यह सेवा होमस्टे मालिकों, रिसॉर्ट ऑपरेटर्स और ट्रैवल एजेंट्स की भागीदारी से स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगी। युवा पर्यटन क्लब के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए विशेष क्यूरेटेड टूर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए फेम टूर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि, विस्टाडोम कोच और इस सफर को डिजिटल माध्यम से प्रचारित किया जा सके। इससे न केवल जागरुकता बढ़ रही है, बल्कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता के संरक्षण का संदेश भी प्रसारित हो रहा है।