37 आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में

खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद नेपाल सीमा पर सतर्कता

 37 आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में

37 में 27 पाकिस्तानी और 10 बांग्लादेशी आतंकी

लखनऊ, 23 मई (एजेंसियां)। बांग्लादेश और पाकिस्तान के 37 आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों की इस सूचना के बाद  भारतीय सीमा पर सुरक्षाबल सतर्क हैं और कड़ी निगरानी की जा रही है। बताया गया है कि भारत में घुसने की फिराक में लगे आतंकी पाकिस्तान और बांग्लादेश से नेपाल की खुली सीमा पर पहुंचे हैं। एसएसबी ने 1500 से अधिक जवानों को तैनात किया है और 24 घंटे पैट्रोलिंग की जा रही है।

भारत ने जब से आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है तब से पाकिस्तान बौखला गया है। हर रोज भारत के खिलाफ एक नई चाल चलने की पाकिस्तान नाकाम कोशिशें कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली कि करीब 37 पाकिस्तानी और बांग्लादेशी आतंकी इस समय नेपाल में मौजूद हैं और भारत में घुसपैठ करने की ताक में हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहराइच से बलरामपुर तक की नेपाल सीमा पर एसएसबी के 1500 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। एसएसबी 42वीं वाहिनी ने सीमा क्षेत्र में दोहरी गश्त भी शुरू कर दी है। सुरक्षा के मद्देनजर वन क्षेत्र में अतिरिक्त चौकी भी बनाई गई है।

बलरामपुर के एएसपी योगेश कुमार का कहना है कि एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम सीमा पर 24 घंटे नजर रख रही है। इसके अलावा ग्राम सुरक्षा समितियों को भी सक्रिय किया गया है। 42 वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत का कहना है कि जिन 37 लोगों के बारे में सूचना मिली हैवो सभी बांग्लादेश से नेपाल पहुंच चुके हैं और सभी भारत और नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाते हुए भारत मे घुसने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए सीमा पर कड़े इंतजाम के साथ लगातार निगरानी रखी जा रही है।

37 लोगों में 10 बांग्लादेशी और 27 पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद सीमा पर 24 घंटे पैट्रोलिंग चल रही है ताकि कोई अवांछित नागरिक भारत में प्रवेश न कर सके। सभी के परिचय पत्र की भी चेकिंग की जा रही है। नेपाल से लगते उत्तर प्रदेश के महराजगंजसिद्धार्थनगरबलरामपुरबहराइचश्रावस्तीपीलीभीत व लखीमपुर खीरी में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इन लोगों के भारत में दाखिल होने की कोशिश करने का मकसद साफ है कि पाकिस्तान कोई बड़ी साजिश रच रहा है और फिर किसी नापाक हरकत को अंजाम देने की फिराक में है।

Read More सुरक्षा चिंताओं के चलते भद्रवाह में 37 मोबाइल टावर 27 मई तक निलंबित