कश्मीर जाकर बहा रहे घड़ियाली आंसू

प. बंगाल में हिंदुओं को मारे जाने पर चुप रहने वाले

 कश्मीर जाकर बहा रहे घड़ियाली आंसू

मुस्लिम तुष्टिकरण का भद्दा उदाहरण है टीएमसी

श्रीनगर, 23 मई (एजेंसियां)। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को चुन-चुन मारे जाने पर चुप रहने वाले शातिर सियासतदान कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में एलओसी पर मारे गए मुस्लिम परिवारों की मातमपुर्सी के लिए कश्मीर पहुंच गए हैं। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता कश्मीर जाकर घरियाली आंसू बहा रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने ही राज्य के मुर्शिदाबाद में हुई हालिया हिंसा के बाद वहां के हिंदुओं की फिक्र करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। मुस्लिम तुष्टिकरण का इससे भद्दा उदाहरण और क्या हो सकता है। तृणमूल कांग्रेस उसी भद्दे उदाहरण की वाहक पार्टी है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की पोल खोलने विदेशों में जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान को शामिल होने से ममता बनर्जी ने रोक दिया और उसी ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रभावित इलाकों में जाकर मुस्लिमों के प्रति सहानुभूति दिखाने की कोशिश कर रही है। यह साफ तौर पर तृणमूल कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में है। टीएमसी का दावा है कि उसके नेता पाकिस्तानी गोलीबारी से पीड़ित लोगों का दर्द बांट रहे हैं। यह राजनीतिक पाखंड से अधिक कुछ नहीं हैक्योंकि जिस राज्य के लोगों ने टीएमसी को चुना हैवहां संदेशखाली से लेकर मुर्शिदाबाद तक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर न सिर्फ टीएमसी चुप रहीबल्कि हिंसा की इन घटनाओं में टीएमसी नेताओं का हाथ भी सामने आया।

टीएमसी का जो पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 21 मई से 23 मई तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहा, उसमें डेरेक ओब्रायनसागरिका घोषनदीमुल हकममता ठाकुर और पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस रंजन भुइंया शामिल थे। डेरेक ओब्रायन ने पुंछ में कहाहम यहां इन परिवारों को यह बताने आए हैं कि हम उनके साथ हैं। यही बात मुर्शिदाबाद के पीड़ितों के बीच जाकर क्यों नहीं कही थीमुस्लिम परस्त डेरेक के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है। सागरिका घोष ने भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों ने सबसे ज्यादा दुख झेला है और वे यह बताने आए हैं कि वे अकेले नहीं हैं। यह सुनने में तो बहुत अच्छा लगता हैलेकिन सवाल यह है कि क्या टीएमसी वाकई में इतनी संवेदनशील हैजितना वह दिखाने की कोशिश कर रही है?

अब जरा पश्चिम बंगाल की तरफ नजर डालें। मुर्शिदाबाद में हाल ही में वक्फ (संशोधन) बिल के विरोध की आड़ में जो हिंसा हुईउसने हिंदुओं को निशाना बनाया। कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा गठित एक जांच समिति की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि यह हिंसा टीएमसी नेताओं की शह पर हुई। धुलियन शहर में टीएमसी के स्थानीय पार्षद मेहबूब आलम ने हमलों का नेतृत्व किया। मेहबूब आलम हमलावरों के साथ समसेरगंजहिजलतलाशिउलीतला और डिगरी से आए नकाबपोश मुस्लिमों के साथ मौके पर मौजूद था। हमलावरों ने हिंदुओं के घरोंदुकानों और मंदिरों को निशाना बनाया। इसके बाद स्थानीय विधायक अमीरुल इस्लाम भी वहां पहुंचा। उसने उन घरों की पहचान की जो अभी तक नहीं जले थेऔर हमलावरों ने उन घरों में भी आग लगा दी। अमीरुल इस्लाम ने हिंसा को रोकने की कोई कोशिश नहीं कीबल्कि चुपचाप वहां से खिसक गया। यही नहींउसने मीडिया में बयान में कहा कि हिंसा में बाहरी लोग शामिल थेजबकि वो खुद हिंसा में शामिल था।

Read More  भक्ति, शक्ति, बुद्धि और युक्ति का संगम है हनुमानगढ़ी

जांच समिति ने यह भी बताया कि स्थानीय पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय रही। जब पीड़ितों ने मदद के लिए पुलिस को फोन कियातो कोई जवाब नहीं मिला। यह सब स्थानीय पुलिस स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर हुआ। पुलिस पूरी तरह से निष्क्रिय और अनुपस्थित रही। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पूछा भी कि ममता बनर्जी इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कब करेंगीक्या वे मृतकों के बारे में अपनी पार्टी के नेताओं की अपमानजनक टिप्पणियों के लिए माफी मांगेंगीं?

Read More हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घर जलाए गएउनकी पानी की पाइपलाइन काट दी गई ताकि आग बुझाई न जा सकेमहिलाओं के कपड़े जला दिए गए ताकि वे अपने तन को न ढक सकें। कई लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला गया। कलकत्ता हाई कोर्ट की कमेटी की रिपोर्ट साफ लिखा है कि मुर्शिदाबाद हिंसा में हिंदुओं को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा। ऐसे में सवाल तो पूछा ही जाएगा कि क्या टीएमसी का कोई प्रतिनिधिमंडल वहां गयाक्या ममता बनर्जी ने इस हिंसा की निंदा कीनहींबल्कि उनकी पार्टी के ही सांसद ने यह कहकर मामले को हल्का करने की कोशिश की कि इसमें बाहरी लोग शामिल थे।

Read More दृष्टिबाधित छात्रों का रौशन हो रहा भविष्य

संदेशखाली का मामला भी इससे अलग नहीं है। वहां टीएमसी के स्थानीय नेता शेख शाहजहां और उसके गुर्गों ने स्थानीय हिंदुओंखासकर महिलाओं के साथ जो अत्याचार किएवो किसी से छिपे नहीं हैं। जमीन हड़पने से लेकर यौन शोषण तक के आरोप लगेलेकिन ममता बनर्जी ने शुरू में इसे भाजपा की साजिश करार दे दिया। बाद में जब जांच हुई तो शाहजहां को गिरफ्तार करना पड़ालेकिन टीएमसी ने इस मामले में भी कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। फिर आरजे कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तक हैरानी जताईलेकिन ममता सरकार को इससे भी फर्क नहीं पड़ा।

ऑपरेशन सिंदूर भारत की तरफ से 7 मई 2025 को शुरू किया गया एक सैन्य अभियान हैजो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। इस हमले में आतंकियों पूछ-पूछ कर हिंदुओं को मारा। भारत ने इसके जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनायाजिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की और सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दीजिसमें पुंछराजौरी और बारामूला जैसे इलाकों में 15 से ज्यादा नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हुए।

इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दुनिया भर में अपनी बात रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया। इसमें टीएमसी के सांसद यूसुफ पठान का नाम भी शामिल था। लेकिन टीएमसी ने इसे लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार यह तय नहीं कर सकती कि टीएमसी की तरफ से कौन प्रतिनिधि जाएगा। यूसुफ पठान ने प्रतिनिधिमंडल में जाने से इनकार कर दिया। बाद में जब विवाद बढ़ा तो अभिषेक बनर्जी को भेजा गयाजिस पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सवाल भी उठाए। इन सबके बीच अब उसी ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रभावित इलाकों में जाकर टीएमसी सहानुभूति दिखाने की कोशिश कर रही है। यह साफ तौर पर दोहरा चरित्र है।

ममता बनर्जी और उनकी पार्टी की राजनीति हमेशा से तुष्टिकरण पर आधारित रही है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आए हैंलेकिन ममता बनर्जी ने कभी भी इसकी खुलकर निंदा नहीं की। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हमले के बाद ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग की गईलेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उलटे टीएमसी के कुछ नेताओं ने इसे बाहरी लोगों की साजिश बताकर पल्ला झाड़ लिया। संदेशखाली में भी ममता बनर्जी ने शुरू में पीड़ितों की बजाय अपने नेताओं का बचाव किया। यहां शेख शाहजहां के गुंडे खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं और अब भी हिंदुओं को आतंकित कर रहे हैं। यही नहींटीएमसी ने जिस महिला को लोकसभा चुनाव का टिकट दियाउसने तो यहां तक कह दिया कि संदेशखाली की महिलाएं पीड़ित ही हैंये हम कैसे मान लें।

पश्चिम बंगाल में इतना सब कुछ होने के बाद भी टीएमसी ने प्रतिनिधिमंडल भेजना जैसा कदम नहीं उठायाबल्कि महिला आयोगमानवाधिकार आयोगएससी आयोग तक को पीड़ितों तक पहुंचने से रोका। दूसरी तरफ युद्ध के समय पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल भेज दिया। ऐसे में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस दौरे को निजी यात्रा करार दिया और कहापश्चिम बंगाल में गर्मी ज्यादा हैइसलिए ये लोग कश्मीर चले गएजहां मौसम सुहाना है। ये लोग पश्चिम बंगाल और हिंदू विरोधी हैं। इन्हें अपने राज्य में कोई दिलचस्पी नहीं है। सुवेंदु का यह बयान भले ही तीखा लगेलेकिन इसमें सच्चाई है। टीएमसी ने अपने राज्य के मुर्शिदाबाद और संदेशखाली जैसे इलाकों में पीड़ितों की सुध लेने के बजाय कश्मीर में जाकर सहानुभूति दिखाने का नाटक किया।

टीएमसी का यह कश्मीर दौरा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि चमकाने की कोशिश है। ममता बनर्जी हमेशा से खुद को एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर पेश करने की कोशिश करती रही हैं। लेकिन उनकी यह कोशिश तब हास्यास्पद लगती हैजब उनके अपने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और संदेशखाली में महिलाओं के साथ अत्याचार के बाद भी टीएमसी ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। लेकिन कश्मीर में जाकर वे सहानुभूति का ढोंग कर रहे हैं। सागरिका घोष ने कहा कि वे अपने अनुभव को पार्टी नेतृत्व के सामने रखेंगी ताकि सीमा क्षेत्रों की समस्याएं राष्ट्रीय स्तर पर उजागर हो सकें। लेकिन सवाल यह है कि क्या वे मुर्शिदाबाद और संदेशखाली की समस्याओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगीक्या वे अपनी ही पार्टी के उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगीजिनके खिलाफ हिंसा में शामिल होने के सबूत हैंजवाब है, नहीं। क्योंकि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी की राजनीति वोट बैंक पर टिकी हैऔर वे अपने इस वोट बैंक को नाराज नहीं करना चाहतीं। ममता बनर्जी को चाहिए कि वे पहले अपने राज्य में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करें। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं को इंसाफ दिलाएं। अगर वे ऐसा नहीं करतींतो कश्मीर में उनकी यह सहानुभूति यात्रा सिर्फ एक नौटंकी ही कहलाएगी। पश्चिम बंगाल की जनता यह सब देख रही है और आने वाले दिनों में वह इसका जवाब जरूर देगी।