पुस्तक द इमरजेंसी डायरीज का विमोचन
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा के प्रदेश कार्यालय जगन्नाथ भवन में शनिवार को पुस्तक द इमरजेंसी डायरीज का विमोचन किया गया|
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बी.वाई. विजयेंद्र, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, सांसद कोटा श्रीनिवास पुजारी, विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी, भाजपा के प्रदेश महासचिव एवं विधायक वी. सुनील कुमार, बेंगलूरु सेंट्रल के सांसद पी.सी. मोहन, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक सी.टी. रवि, विधायक मुख्य सचेतक एन. रविकुमार, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रघु कौटिल्य, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एन.एल. नरेंद्रबाबू मौजूद थे|
#TheEmergencyDiaries,#EmergencyDiariesLaunch,#PMModiEmergency,#BlueKraft,#AmitShahLaunch,#Emergency50Years