डीआरडीओ बना रहा पाताल तक तबाही मचाने वाला बंकर बस्टर

भारत दुनिया के शीर्ष सैन्य शक्ति सम्पन्न देशों में शामिल हुआ

डीआरडीओ बना रहा पाताल तक तबाही मचाने वाला बंकर बस्टर

3000 किमी भीतर तक कारगर मार करेगा हाइपरसोनिक बंकर बस्टर

नई दिल्ली, 05 जुलाई (एजेंसियां)। भारत ने अपनी ताकत को और मजबूत कर लिया है। डीआरडीओ की अग्नि-5 बंकर बस्टर मिसाइल अब तैयार हो रही हैजो दुश्मन के जमीन के नीचे बने बंकरों को पल में उड़ा देगी। ये मिसाइल 7,500 किलो का भारी वारहेड ले जा सकती है और 100 मीटर गहराई तक घुसकर तबाही मचा सकती है। इसकी रेंज 3,000 किमी तक रहेगीयानी पाकिस्तान और चीन के अहम ठिकाने इसके निशाने पर होंगे।

खास बात ये है कि ये हाइपरसोनिक हैयानी इतनी तेज कि कोई रडार इसे पकड़ नहीं सकता। अमेरिका के जीबीयू-57 बम से भी ज्यादा ताकतवरये मिसाइल सस्ती और स्वदेशी है। पाकिस्तान के कहुटा और नूर खान जैसे ठिकानों को नष्ट करने में ये गेम-चेंजर होगी। डीआरडीओ की इस तकनीक ने भारत को दुनिया के टॉप डिफेंस पावर में ला खड़ा किया है। भारत की अग्नि-5 मिसाइल ऐसी मिसाइल हैजिससे रेंज में दुनिया की कुछेक मिसाइलें भले ही आगे होंलेकिन बंकर बस्टर के तौर परजैसा इसे बनाया जा रहा हैवैसी ताकत दुनिया के किसी भी देश के पास नहीं है।

भारत का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओएक ऐसी मिसाइल बना रहा हैजो दुनिया के सबसे ताकतवर गैर-परमाणु हथियारों में से एक होगी। इसका नाम है अग्नि-5 बंकर बस्टर मिसाइल। ये मिसाइल जमीन के नीचे बने मजबूत बंकरोंसैन्य ठिकानों और हथियारों के गोदामों को तबाह करने के लिए बनाई जा रही है। इसे खास तौर पर पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों की चुनौतियों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। अग्नि-5 पहले से ही भारत की एक शक्तिशाली मिसाइल हैजो 5,000-7,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है और परमाणु हथियार ले जा सकती है। लेकिन अब डीआरडीओ इस मिसाइल का एक नया वर्जन बना रहा हैजो पारंपरिक हथियार (यानी गैर-परमाणु) के साथ काम करेगा। इस नए वर्जन को खास तौर पर बंकर बस्टर के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है। बंकर बस्टर का मतलब है ऐसा हथियार जो जमीन के नीचे गहरे बने बंकरोंसुरंगों और जमीन के नीचे या ऊपर कंक्रीट की मोटी परतों से बनाई गई इमारतों को ध्वस्त कर सके।

अग्नि-5 बंकर बस्टर मिसाइल भारत की रक्षा में एक गेम-चेंजर है। ये अमेरिका के जीबीयू-57 से ज्यादा ताकतवरसस्ती और तेज है। इसकी हाइपरसोनिक गति और 80-100 मीटर की पेनेट्रेशन क्षमता इसे दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक बनाती है। खास तौर पर पाकिस्तान के कहुटाकिराना हिल्स और नूर खान जैसे ठिकानों को नष्ट करने की इसकी क्षमता भारत को रणनीतिक बढ़त देती है। साथ ही ये मिसाइल भारत की आत्मनिर्भरता और वैश्विक रक्षा ताकत का प्रतीक है।

Read More 25 हजार ने श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

#DRDO,#AgniV,#BunkerBuster,#DeepStrike,#DefenceTech,#StrategicMissile

Read More ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सेमीकंडक्टर में बढ़ेगी साझेदारी