वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत कई घायल

प्रधानमंत्री ने किया आर्थिक मदद देने का ऐलान

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत कई घायल

वडोदरा, 09 जुलाई (एजेंसियां)। गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बने पुल के गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। महिसागर नदी पर गंभीरा पुल का निर्माण 43 साल पहले किया गया था। यह पुल मुजपुर को आणंद जिले के गंभीरा से जोड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए दो लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है।

इससे पहले वडोदरा ग्रामीण ग्रामीण के एसपी रोहन आनंद ने बताया कि गंभीरा पुल का एक स्लैब ढह जाने से पांच वाहन महिसागर नदी में गिर गए। महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है। पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि कम से कम पांच लोगों को बचाया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है। यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि पुल का निर्माण 1985 में हुआ था और समय समय पर तथा जरूरत के अनुसार इसका रखरखाव किया जाता था। ऋषिकेश पटेल ने कहाघटना के वास्तविक कारण की जांच की जाएगी।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया 10 शव बरामद कर लिए गए हैं और 6 लोगों को बचा लिया गया है। सीएम ने सुबह ही एक उच्च समिति को घटनास्थल पर भेजा और उन्होंने जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है। इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए सीएम ने सड़क एवं भवन विभाग की एक टीम और अन्य टीमों को वहां जाकर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वडोदरा के जिला कलेक्टर अनिल धमेलिया ने कहा, हमने 6 लोगों को बचाया है जिन्हें मामूली चोटें आई हैं और 10 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बचाव अभियान जारी है। हमें पता चला है कि पुल का एक हिस्सा अचानक टूट जाने से दो ट्रकएक ईको वैनएक पिकअप वैन और एक ऑटो-रिक्शा नदी में गिर गए। घायलों को वडोदरा जिले के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#VadodaraBridgeCollapse, #GambhiraBridge, #MahisagarRiver, #Gujarat, #InfrastructureFailure, #PMModiAid, #BridgeAccident

Read More पीएम मोदी ने बिहार को दी 7200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात