ईडी ने धर्मांतरण गैंग के सरगना छांगुर का कॉम्प्लेक्स जब्त किया
बलरामपुर, 18 जुलाई (एजेंसियां)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धर्मांतरण गैंग के सरगना छांगुर का कॉम्प्लेक्स जब्त कर लिया। सरगना छांगुर पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। जांच में पता चला कि मुंबई में भी एक कॉम्प्लेक्स का सौदा कर रखा था। यूपी के बलरामपुर में शुक्रवार को एक बार फिर ईडी की टीम पहुंची। गोपनीय तरीके से पहुंची टीम ने छांगुर का कॉम्प्लेक्स सीज कर दिया। यहां पर नोटिस चस्पा किया गया है। इसमें कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया गया है। इससे इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर कितने शातिर किस्म का अपराधी है।
अवैध धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के सरगना छांगुर के गिरोह से जुड़े नीतू और नवीन रोहरा से जुड़े कई रिकार्ड प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के हाथ लगे हैं। ईडी की ओर से आसवी बुटीक पर चस्पा किए गए नोटिस से कई राज खुल रहे हैं। छांगुर ने मुंबई में रनवल ग्रींस नामक एक कांप्लेक्स का सौदा भी कर रखा था। इसके साथ ही कई अन्य संपत्तियों का ब्यौरा ईडी ने जब्त किया है।
इससे पहले गुरुवार के अवैध धर्मांतरण के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके करीबियों के बलरामपुर, मुंबई और लखनऊ के 15 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला नेटवर्क से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की 15 टीमों ने छांगुर बाबा के 12 ठिकाने पर एक्शन लिया। यह कार्रवाई सुबह 6 बजे पूरी प्लानिंग के तहत एक साथ शुरू की गई, ताकि किसी को भागने का मौका नहीं मिले। इस कार्रवाई में कई चौंकाने वाले सुराग ईडी के हाथ लगे हैं। बलरामपुर में लगभग 13 घंटे तक बाबा के ठिकानों को खंगाला गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान करोड़ों की संपत्तियों की जांच की गई थी। जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों के घरों पर भी छापेमारी की गई, इस दौरान ईडी ने लेनदेन का ब्यौरा जुटाया।
#EDAction, #धर्मांतरणगैंग, #छांगुरगिरफ्तार, #कॉम्प्लेक्सजब्ती, #MoneyLaundering, #IllegalConversion, #EDRaid, #UPNews