कड़ी सुरक्षा के बीच तीन संदिग्ध नक्सलियों को कुंडापुर अदालत में किया गया पेश
उडुपी/शुभ लाभ ब्यूरो| बेंगलूरु और केरल की जेलों में न्यायिक हिरासत में बंद बी जी कृष्णमूर्ति समेत तीन संदिग्ध नक्सलियों को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कुंडापुर की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत में पेश किया गया| आरोपियों - केरल के वियूर केंद्रीय कारागार में बंद बी जी कृष्णमूर्ति और सावित्री उर्फ उषा, और बेंगलूरु केंद्रीय कारागार में बंद वनजाक्षी - को बॉडी वारंट पर अदालत लाया गया और न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया|
कृष्णमूर्ति पर सात मामले, वनजाक्षी पर तीन और सावित्री पर पाँच मामले दर्ज हैं, जो सभी कुंडापुर उप-मंडल के शंकरनारायण, कोल्लूर और अमासेबेल पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में दर्ज हैं| अदालत के निर्देशानुसार, इन मामलों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए, आरोपियों को तदनुसार पेश किया गया| इन मामलों में मुकदमा २७ अगस्त से शुरू होने वाला है| आरोपियों को ले जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व कुंडापुर के पुलिस उपाधीक्षक एच डी कुलकर्णी ने किया, साथ ही बेंगलूरु केंद्रीय कारागार और केरल के वियूर केंद्रीय कारागार की टीमें भी मौजूद थीं|