आंध्र सरकार ने लपक लिया मौका, दे दिया न्यौता
रक्षा उद्योग के लिए कर्नाटक सरकार जमीन देने में हुई फेल
अंतरिक्ष व रक्षा उद्योग के लिए 8000 एकड़ जमीन देंगे
अमरावती, 17 जुलाई (एजेंसियां)। एयरोस्पेस पार्क के लिए जमीन मुहैया करने में कर्नाटक सरकार के फेल होने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने वह मौका लपक लिया है। आंध्र प्रदेश सरकार ने अंतरिक्ष एवं रक्षा उद्योग के लिए 8000 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दे दिया है। कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में प्रस्तावित एयरोस्पेस पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण की योजना वापस ले ली है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 15 जुलाई को घोषणा की थी कि यह योजना पूरी तरह से रद्द कर दी गई है।
आंध्र प्रदेश ने इस मौके का फायदा उठाते हुए आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने एयरोस्पेस कंपनियों को आंध्र प्रदेश आने का न्यौता दे दिया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के पास एक आकर्षक एयरोस्पेस नीति है, जिसमें बेहतरीन प्रोत्साहन और 8000 एकड़ से ज्यादा तैयार जमीन मौजूद है, जो बेंगलुरु के पास ही है। नारा लोकेश आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं। उन्होंने एयरोस्पेस कंपनियों से जल्द बातचीत की उम्मीद भी जताई। आंध्र प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव से यह स्पष्ट हुआ कि आंध्र प्रदेश इस परियोजना को अपने राज्य में लाकर एयरोस्पेस उद्योग का केंद्र बनाना चाहता है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश सरकार रक्षा, एयरोस्पेस और अंतरिक्ष तकनीक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बड़े उद्योगों को आकर्षित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। राज्य की तटीय स्थिति, मजबूत बुनियादी ढांचा और निवेशक-अनुकूल नीतियां मिलकर इसे निवेश के लिए एक आकर्षक स्थान बना रही हैं। हाल ही में नायडू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और सुझाव दिया था कि उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बाद आंध्र प्रदेश को देश का तीसरा रक्षा औद्योगिक गलियारा बनाया जाए। उन्होंने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को लड़ाकू विमान एएमसीए और एलसीए के निर्माण के लिए जमीन देने की पेशकश की है। नायडू ने राज्य में कई रक्षा और एयरोस्पेस क्लस्टर स्थापित करने की योजना भी बनाई है। इनमें जग्गय्यापेटा-डोलकोंडा क्षेत्र में गोला-बारूद और मिसाइल निर्माण केंद्र, श्रीहरिकोटा के पास 2000 एकड़ में प्रक्षेपण केंद्र और उपग्रह निर्माण सुविधा, तथा लेपाक्षी-मदकासिरा क्षेत्र में विमान और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन क्लस्टर शामिल हैं।
राज्य सरकार ने इस दिशा में विशेषज्ञों को भी जोड़ा है, पूर्व डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी को रक्षा और एयरोस्पेस सलाहकार और पूर्व इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ को अंतरिक्ष तकनीक के मानद सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, 2 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णा जिले में एक मिसाइल परीक्षण रेंज की आधारशिला रखी, जिससे भारत की रक्षा रणनीति में आंध्र प्रदेश की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। आंध्र प्रदेश सिर्फ रक्षा ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी अग्रणी बनना चाहता है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्रीहरिकोटा और लेपाक्षी के पास दो अंतरिक्ष शहर बसाने की योजना बनाई है।
इन शहरों में उपग्रह निर्माण, प्रक्षेपण यान तैयार करने और अंतरिक्ष अनुसंधान की सुविधाएं होंगी, जो इसरो और निजी कंपनियों दोनों की जरूरतों को पूरा करेंगी। नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश उपग्रह निर्माण से लेकर उन्नत अनुसंधान तक हर चीज के लिए पूरी तरह तैयार है और उन्होंने इस योजना में केंद्र सरकार से सहयोग की अपील की है। यह पहल राज्य के औद्योगिक विकास की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है। नायडू के नेतृत्व में राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड ने जून 2024 से अब तक 5 लाख करोड़ की 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा आंध्र प्रदेश हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है और पिछले आठ महीनों में 4 ट्रिलियन (4 लाख करोड़) का निवेश आकर्षित कर चुका है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियां श्री सिटी जैसे शहरों में अपने प्लांट लगा रही हैं, जिससे राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्ट उपकरणों का निर्माण तेजी से बढ़ रहा है।
#कर्नाटक #आंध्रप्रदेश #रक्षा_उद्योग #एरोस्पेस #8000एकड़ #जमीनआवंटन #नारा_लोकेश #MBPatil #भू-अधिग्रहण #HAL