बिहारवासियों को मुफ्त मिलेगी 125 यूनिट बिजली

चुनाव से पहले नीतीश ने बिहार के लोगों को दी सौगात

 बिहारवासियों को मुफ्त मिलेगी 125 यूनिट बिजली

एक अगस्त से मुफ्त बिजली का आनंद उठाएंगे लोग

पटना, 17 जुलाई (एजेंसियां)। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी क्रम में उन्होंने मुफ्त बिजली को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि एक अगस्त से राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा, हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।

नीतीश कुमार ने कहा, हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगेउनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी। शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगासाथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।

इससे पहले नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने बीते दिनों कहा था, हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए टीआरई-4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।

#नीतीशकुमार, #बिहारचुनाव2025, #सौगातें, #मुफ्तबिजली, #सरकारीनौकरी, #इंटर्नशिप, #सीधी_भर्ती, #पेंशन_वृद्धि

Read More कर्नाटक सरकार ने भगदड़ त्रासदी के लिए आरसीबी को ठहराया जिम्मेदार