सड़कों पर महिलाओं का वीडियो बनाने के आरोप में फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव गिरफ्तार
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| अशोकनगर पुलिस ने एक १९ वर्षीय फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को बेंगलूरु के एम.जी. रोड और उसके आसपास सड़कों पर चलती महिलाओं का कथित तौर पर गुप्त रूप से वीडियो बनाने और बैकग्राउंड में बंगाली और हिंदी गाने लगाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है|
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपी दिलावर हुसैन एम.डी. को ढूंढ निकाला| वह मणिपुर का रहने वाला है और बेंगलूरु में फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करता है| पुलिस के अनुसार, आरोपी का एक इंस्टाग्राम अकाउंट है| वह सड़कों पर चलती महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था और उन्हें बेंगलूरु नाइट लाइफ टैगलाइन के साथ पोस्ट कर रहा था| एक अधिकारी ने कहा ऐसा उसके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए किया जा रहा था| स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है| सब-इंस्पेक्टर नबी साब ने आरोपी का पता लगाया और उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया|
#Bengaluru, #FoodDeliveryExecutive, #PrivacyViolation, #SecretFilming, #DigitalHarassment, #FoodDeliveryBoyArrest