हाथी के हमले से महिला की मौत
चिक्कमगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले के एन.आर. पुरा तालुक में बालेहोन्नूर के निकट बन्नूर में बुधवार की रात एक जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई| मृतक अनीता (२५) दावणगेरे जिले के होन्नाली की मूल निवासी थी| वह बालेहोन्नूर के निकट बन्नूर स्थित एक कॉफी एस्टेट में काम करने चिक्कमगलूरु जिले में आई थी|
जब वह एस्टेट में स्थित मजदूरों की बस्ती की ओर जा रही थी, तभी उसका सामना हाथी से हुआ| हाथी के हमले में अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई| शिवमोग्गा के एक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई|
बालेहोन्नूर और आसपास के गाँवों के निवासी हाथियों के हमलों से हुई मौतों की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्रित हो गए| पिछले छह महीनों में इस तालुक में हाथियों के हमलों में चार लोगों की मौत हो चुकी है|
#ElephantAttack, #WildlifeConflict, #WomanTrampled, #Nilgiris, #ForestSafety