पिछले साल की तुलना में पहली तिमाही में नौ गुना हुआ सेल को मुनाफा
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (एजेंसी)। घरेलू उपभोग बढ़ने से भारतीय इस्पात निगम लिमिटेड (सेल) के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जबरदस्त उछाल देखा गया।
कंपनी के शुक्रवार घोषित वित्तीय परिणामों के अनुसार, 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में उसे समेकित आधार पर 744.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। यह पिछले साल की समान तिमाही के 81.78 करोड़ रुपये के मुकाबले नौ गुना से अधिक है।
इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व 24,174.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,083.90 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उसका कच्चा इस्पात उत्पादन 46.8 लाख टन से बढ़कर 48.5 लाख टन पर और विक्रय की मात्रा 40.1 लाख टन से बढ़कर 45.5 लाख टन हो गया।
सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहली तिमाही के परिणाम परिचालन दक्षता में सुधार, बेहतर नकदी प्रवाह और घरेलू बाजार में विक्रय में मजबूत वृद्धि को दर्शाता है। साथ ही सरकार के सेफगार्ड शुल्क का असर भी दिखा रहा है। अनिश्चित वैश्विक कारकों के बीच घरेलू स्तर पर उपभोग बढ़ने और इस्पात क्षमता में विकास के कारण कंपनी सभी सेक्टरों को उच्च गुणवत्ता वाले स्टील उपलब्ध कराने में सक्षम रही है।