6 साल में 16 करोड़ को मिला रोजगार

संसद में रखी गई पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे की रिपोर्ट

6 साल में 16 करोड़ को मिला रोजगार

नई दिल्ली, 25 जुलाई (एजेंसियां)। पिछले 6 साल में देश में बेरोजगारी घटी है। 2017-18 में कार्यरत लोगों की संख्या 47.5 करोड़ थी जो अब बढ़कर 2023-24 में 64.33 करोड़ हो गई है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में भारतीय रिजर्व बैंक के पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) के आधार पर यह दावा किया है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी में लगातार वृद्धि का भी जिक्र किया। पीएलएफएस के आंकड़ों के अनुसार 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं के लिए वर्कर पापुलेशन रेशियो 2019-20 में 28.7 प्रतिशत से बढ़कर 2023-24 में 40.3 प्रतिशत हो गया। मंत्रालय ने पीएलएफएस के बारे में कहा कि यह विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओजैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। पीएलएफएस की रिपोर्ट के मुताबिक देश में लेबर फोर्स भागीदारी रेट 49.8 प्रतिशत (2017-18) से बढ़कर 60.1 प्रतिशत (2023-24) हो गया है। श्रमिक जनसंख्या अनुपात 46.8 प्रतिशत से बढ़कर 58.2 प्रतिशत हो गया है। बेरोजगारी की दर 6 प्रतिशत से घटकर 3.2 प्रतिशत हो गई है और युवा बेरोजगारी दर 17.8 प्रतिशत से घटकर 10.2 प्रतिशत हो गई है। यह वैश्विक औसत 13.3 प्रतिशत से कम है।

#रोजगार,#नौकरियाँ,#बेरोजगारी,#युवा_रोजगार,#Employment,#JobGrowth,#IndiaJobs,#16CroreJobs