एसआईटी में नौ और पुलिसकर्मी नियुक्त

एसआईटी में नौ और पुलिसकर्मी नियुक्त

मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| धर्मस्थल क्षेत्र में कथित तौर पर कई शवों को दफनाने की जाँच के सिलसिले में विशेष जाँच दल (एसआईटी) में नौ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है|

इससे पहले तीन वरिष्ठ अधिकारियों और २० पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई थी| डीजी एवं आईजीपी डॉ. एम ए सलीम द्वारा ३० जुलाई को जारी आदेशों के अनुसार, इन पुलिस अधिकारियों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से एसआईटी को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है|

Tags: