बाइक सवार दो लोगों पर तेंदुए ने किया हमला
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| चिक्कमगलूरु जिले के कदुर तालुक में एम्मेहट्टी के पास गुरुवार को एक तेंदुए ने बाइक सवार दो लोगों पर हमला कर दिया| होसा सिद्धराहल्ली निवासी ५५ वर्षीय मंजप्पा और हाले सिद्धराहल्ली निवासी ५६ वर्षीय मुर्थप्पा इस हमले में घायल हो गए|
एम्मेदोड्डी से सखारायपटना जाते समय उनका सामना इस जंगली जानवर से हुआ| बाइक चलते समय ही तेंदुआ उन पर कूद पड़ा| दोनों गिर पड़े| उन्होंने मदद के लिए चिल्लाया, जिसे सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और जानवर को भगा दिया| स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जंगली जानवर को पकड़ने का आग्रह किया|
Tags: