भूटान के प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन
भारत ने डोकलाम के पास बनाया स्ट्रैटेजिक रोड
नई दिल्ली, 01 अगस्त (एजेंसियां)। भारत ने भूटान की हा घाटी में 254 करोड़ रुपए की लागत से एक स्ट्रैटेजिक ऑल-वेदर रोड बनाई है, जो डोकलाम के पास है। भूटान के प्रधानमंत्री ल्योंछेन दाशो शेरिंग तोबगे ने आज इस सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन भी मौजूद थे। यह सड़क वानाखा से हा तक जाती है और इसमें 5 नए पुल, बेहतर सड़क और सुरक्षा उपाय शामिल हैं। यह सड़क हर मौसम में काम करेगी, जिससे भारत और भूटान की सेनाओं को तेजी से मूवमेंट में मदद मिलेगी।
2017 में डोकलाम में भारत-चीन तनाव के बाद यह सड़क रणनीतिक रूप से अहम है। चीन की चुंबी वैली में बढ़ती मौजूदगी और भूटान की जमीन पर दावे भारत के लिए चिंता का विषय हैं। यह सड़क न सिर्फ सैन्य रसद को बेहतर बनाएगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देगी।
#भारत_डोकलाम_रोड, #स्ट्रैटेजिक_इंफ्रास्ट्रक्चर #सीमा_सुरक्षा, #डोकलाम_विकास, #भारतीय_सैनिक_सुविधा, #चीन_भारत_सीमा