राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं रोहिंग्या घुसपैठिए : केंद्र

रोहिंग्या शरणार्थी हैं या घुसपैठिए, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं रोहिंग्या घुसपैठिए : केंद्र

नई दिल्ली, 01 अगस्त (एजेंसियां)। भारत में रोहिंग्या समुदाय के लोगों की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई शुरू हुई है। म्यांमार से आए रोहिंग्याजो दशकों से हिंसा और उत्पीड़न से बचने के लिए भारत में शरण लिए हुए हैंअब एक बड़े सवाल के केंद्र में है कि क्या वे शरणार्थी हैंजिन्हें सुरक्षा और अधिकार मिलना चाहिए या वे अवैध घुसपैठिए हैंजिन्हें देश से बाहर किया जाना चाहिए। गुरुवार 31 जुलाई 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चार बड़े सवालों को चिह्नित कियाजिनका जवाब उनकी नियति तय करेगा।

जस्टिस सूर्यकांतजस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने सुनवाई के दौरान इस मामले को व्यवस्थित करने के लिए चार मुख्य सवालों पर ध्यान केंद्रित किया। पहला और सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रोहिंग्या को शरणार्थी माना जाए या अवैध प्रवासीसुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह तय होने के बाद ही बाकी मुद्दों पर विचार होगा। अगर वे शरणार्थी हैंतो दूसरा सवाल है कि उन्हें भारत में कौन से अधिकार और सुरक्षा मिलनी चाहिए। तीसराअगर वे अवैध प्रवासी साबित हुएतो क्या केंद्र और राज्य सरकारें उन्हें कानून के तहत वापस भेजने के लिए बाध्य हैंऔर चौथाअगर वे अवैध हैंतो क्या उन्हें अनिश्चितकाल तक हिरासत में रखा जा सकता हैया उन्हें कुछ शर्तों के साथ रिहा करने का अधिकार है?

रोहिंग्या म्यांमार के राखाइन प्रांत से ताल्लुक रखने वाला एक अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय हैजिसे वहां भारी उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। मानवाधिकार संगठन उन्हें दुनिया के सबसे सताए गए समुदायों में से एक मानते हैं। भारत में करीब 40,000 रोहिंग्या बिना दस्तावेजों के रह रहे हैं। 14,000 रोहिंग्या संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के साथ पंजीकृत हैं। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि रोहिंग्या को गैर-वापसी (नॉन-रिफाउलमेंट) के सिद्धांत के तहत म्यांमार नहीं भेजा जा सकताजहां उनकी जान को खतरा है।

सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि जो रोहिंग्या हिरासत में नहीं हैं और शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैंक्या उन्हें बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानीस्वच्छता और शिक्षा मिल रही हैवकीलों ने बताया कि कई शिविरों में हालात बदतर हैंजहां भोजनपानी और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। केंद्र सरकार का कहना है कि भारत 1951 के शरणार्थी सम्मेलन का हस्ताक्षरकर्ता नहीं है। इसलिए रोहिंग्या को शरणार्थी मानने की बाध्यता नहीं है। सरकार उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती है और विदेशी अधिनियम 1946 के तहत कार्रवाई की बात करती है।

Read More लखनऊ में होगा 19वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल

 #रोहिंग्या_घुसपैठिये, #राष्ट्रीय_सुरक्षा_खतरा, #केंद्र_की_चेतावनी, #अवैध_प्रवासन #सीमा_संकट

Read More घोषित हुई सेना की अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख