बांग्लादेशी अभिनेत्री शांता पॉल कोलकाता में गिरफ्तार

दो फर्जी आधार कार्ड और भारतीय दस्तावेज बरामद

बांग्लादेशी अभिनेत्री शांता पॉल कोलकाता में गिरफ्तार

कोलकाता, 01 अगस्त (एजेंसियां)। 28 साल की बांग्लादेशी अभिनेत्री और मॉडल शांता पॉल को दो जाली आधार कार्डवोटर आईडी और राशन कार्ड सहित कई फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शांता पॉल 2023 से कोलकाता के विजयगढ़जाधवपुर में किराए के मकान में रह रही थी। वह बांग्लादेश के बरिशाल की रहने वाली हैं और मिस एशिया ग्लोबल प्रतियोगिता 2019 में हिस्सा ले चुकी हैं।

उनके पास बांग्लादेशी पासपोर्टएयरलाइन आईडी और ढाका की स्कूल परीक्षा का प्रवेश पत्र भी मिला। पुलिस को शक है कि वह फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए विदेश यात्रा की योजना बना रही थी। शांता ने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत भी दर्ज की थीजिसमें अलग पता बताया गया था। पुलिस ने लालबाजार डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के नेतृत्व में छापेमारी की और दस्तावेज़ जब्त किए। अब यूआईडीएआईचुनाव आयोग और खाद्य विभाग से दस्तावेज़ों की जांच हो रही है। शांता के पति आंध्र प्रदेश के हैं और उनके माता-पिता की भी जांच हो रही है। पुलिस को एक बड़े दस्तावेज़ रैकेट का शक है। शांता को अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

Tags: