फर्जी खबरें फैलाने के खिलाफ बनेगी सख्त कानून: गृह मंत्री परमेश्वर

फर्जी खबरें फैलाने के खिलाफ बनेगी सख्त कानून: गृह मंत्री परमेश्वर

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने फर्जी खबरों और नफरत भरे प्रचार के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की| राज्य की मुख्य सचिव शालिनी राजनीश, पुलिस महानिदेशक एम.ए. सलीम, आंतरिक सुरक्षा के पुलिस महानिदेशक प्रणव मोहंती और अन्य अधिकारी विधान सौधा स्थित गृह मंत्री के कार्यालय में मौजूद थे|

राज्य सरकार देश भर में एक बड़ी समस्या बन चुके फर्जी खबरों, ऑनलाइन जुए, अभद्र भाषा और भावनात्मक उकसावे के खिलाफ सख्त कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है| पिछले विधानसभा सत्र में विधायकों ने ऑनलाइन गेम्स के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया था| बाद में, कुछ घटनाओं में ऑनलाइन गेम्स के आदी कुछ लोगों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए| सरकार अगले सत्र में सख्त कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है| इसी तरह, फर्जी खबरें और अफवाहें सार्वजनिक क्षेत्र में शांति भंग का कारण बन रही हैं| शीर्ष सूत्रों ने बताया कि बैठक में इन पर लगाम लगाने के उपायों पर भी चर्चा हुई| बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंत्री परमेश्वर ने गृह विभाग द्वारा बनाए जाने वाले नियमों पर सुझाव दिए|

Read More राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं रोहिंग्या घुसपैठिए : केंद्र

Tags: