लखनऊ में होगा 19वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल
6 से 8 अगस्त के बीच होगा आयोजन
लखनऊ, 01 अगस्त (ब्यूरो)। ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के मौके पर इस बार 19वां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल पहली बार राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। 6 से 8 अगस्त के बीच तीन दिवसीय आयोजन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सभागार में होगा। फेस्टिवल का पोस्टर विमोचन कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को बीबीएयू परिसर में हुआ। फिल्म फेस्टिवल में इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी 290 चुनिंदा फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
फेस्टिवल फाउंडर डॉ. शाह आलम राणा और चेयरमैन प्रो. मोहन दास ने बताया कि इस बार भी दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में महुआ डाबर संग्रहालय और बीबीएयू के इतिहास विभाग की भूमिका प्रमुख रही। डॉ. शाह आलम राणा, प्रो. शाह अयाज सिद्दीकी, जीपी. सिन्हा, किरण बाला चौधरी, अरविंद सिंह और प्रतीक्षित सिंह शामिल रहे। महोत्सव के दौरान काकोरी एक्शन से जुड़ी दुर्लभ सामग्रियों की प्रदर्शनी, ऐतिहासिक फिल्मों का प्रदर्शन, सेमिनार, किस्सागोई,
इस बार फेस्टिवल में अमर सेनानियों को राखी के जरिये श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका को रेखांकित किया जाएगा। फेस्टिवल में 32 से अधिक देशों से फिल्मकार, लेखक, इतिहासकार और शोधार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें जापान, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजी