शुभम की सलामती मांग रहे लोग

ड्यूटी के दौरान पोस्ट से लापता बीएसएफ का जवान

शुभम की सलामती मांग रहे लोग

चोला (बुलंदशहर), 01 अगस्त (ब्यूरो)। बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र निवासी बीएसएफ के जवान शुभम के सुरक्षा पोस्ट से संदिग्ध हालात में लापता होने की सूचना मिलते ही शुभम के परिवार समेत पूरे इलाके में मुर्दनी छा गई है। गांव सिखेड़ा निवासी अमित सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई शुभम चौधरी बीएसएफ की 60वीं बटालियन में तैनात है। फिलहाल उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में है। बटालियन के अधिकारियों से उन्हें सूचना मिली कि शुभम गुरुवार से ड्यूटी पोस्ट से लापता है।

सूचना मिलने के बाद से ही परिजन परेशान हैं। वह शुभम चौधरी के बारे में जानकारी के लिए उनकी बटालियन के अधिकारियों से संपर्क में हैं। बताया कि उनके पिता स्वर्गीय देवेंद्र सिंह भी बीएसएफ में थेड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। शुभम शादीशुदा हैअभी उनके कोई संतान नहीं है। गांव में शुभम की माता पप्पी देवीछोटा भाई अमित रहते हैं। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीण शुभम की कुशलता जानने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

Tags: