अमरनाथ यात्रा की समाप्ति की आधिकारिक घोषणा
9 अगस्त को छड़ी मुबारक की स्थापना के साथ होगा समापन
जम्मू, 02 अगस्त (ब्यूरो)। भारी वर्षा और अमरनाथ यात्रा मार्ग के बालटल और पहलगाम के दोनों ट्रैक खराब होने के कारण दोनों मार्गों पर यात्रा बंद कर दी गई है। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा की समाप्ति की आधिकारिक घोषणा हो गई। 9 अगस्त को गुफा में छड़ी मुबारक की स्थापना के साथ इसका औपचारिक समापन होगा।
कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूरी ने बताया कि बालटल और पहलगाम दोनों मार्गों पर मरम्मत और रखरखाव की अनिवार्यता है। दोनों मार्गों पर काम के लिए भारी मशीनें लगे होने के कारण यात्रा शुरू करना संभव नहीं है। इस साल श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में 4.10 लाख से अधिक यात्रियों ने शिरकत की है। श्राइन बोर्ड के अनुसार इस बार यात्रा में शामिल होने वालों ने बमुश्किल 4.10 लाख का आंकड़ा छुआ। अमरनाथ श्राइन बोर्ड को उम्मीद थी कि 8 लाख से अधिक श्रद्धालु आएंगे और प्रदेश के व्यापारियों को तीन से चार हजार करोड़ का बिजनेस देंगे। पर ऐसा नहीं हुआ।