बाढ़ राहत के लिए सीएम योगी ने बनाई 11 मंत्रियों की टीम

कार्यों की निगरानी के साथ करेंगे जनता की सहायता

बाढ़ राहत के लिए सीएम योगी ने बनाई 11 मंत्रियों की टीम

लखनऊ, 02 अगस्त (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में बाढ़ राहत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 मंत्रियों की टीम बनाई है। टीम-11 बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में राहत कार्यों की निगरानी करेगी। साथ ही जनता तक सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा डीएमएसपीसीएमओ समेत सभी अधिकारियों को 24 घंटे फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी ने टीम-11 में शामिल मंत्रियों को संवेदनशीलतातत्परता और पारदर्शिता से कार्य करने को कहा है। वहींसंबंधित जिलों के डीएमएसपीसीएमओ और समेत अन्य अधिकारियों को 24 घंटे फील्ड में रहकर बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने अफसरों को चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि बाढ़ प्रभावित सभी नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही उन्हें भोजनआवास और स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता और जिम्मेदारी है। इसलिए इन कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में तत्काल पहुंचकर दौरा करनेराहत शिविरों का निरीक्षण करने और प्रभावित परिवारों से मिलकर राहत कार्यों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को तटबंधों की चौबीसों घंटे निगरानीजलभराव वाले गांवों से शीघ्र निकासी एवं राहत शिविरों में भोजनदवाशौचालयसाफ-सफाई तथा महिलाओं व बच्चों को जरूरत के मुताबिक सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने समय से प्रभावितों तक गुणवत्तायुक्त राहत सामग्री और भोजन के पैकेट वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ से फसलों के बर्बाद होने और नदी के कटान से हुए नुकसान व नष्ट हुए गृहस्थी के सामान वाले परिवारों को 24 घंटे मे सहायता राशि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा सीए ने जलभराव वाले गांवों में से पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व उनके चारा की व्यवस्था करनेअस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम और एंटी रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Read More नम्मा मेट्रो ने प्रत्यारोपण के लिए व्हाइटफील्ड से राजराजेश्वरी नगर तक अंग परिवहन की सुविधा प्रदान की

आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम ने राहत आयुक्त द्वारा जारी अर्ली वार्निंग अलर्ट को संबंधित जिलों में जनता तक तत्काल पहुंचाने और आपदा प्रबंधन के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने को कहा है। सीएम ने किसानों की फसलों का त्वरित सर्वेक्षण करानेएनडीआरएफएसडीआरएफ एवं पीएसी की बाढ़ यूनिटों को मुस्तैद रखने को कहा है।

Read More 650 करोड़ के मेडिकल घोटाले में ईडी का छापा

टीम-11 में नंद गोपाल गुप्ता नंदी को प्रयागराजस्वतंत्रदेव सिंह को मिर्जापुर एवं बांदासंजय गंगवार को जालौनप्रतिभा शुक्ला को औरैयारामकेश निषाद को हमीरपुरजयवीर सिंह को आगरासुरेश खन्ना को वाराणसीसंजय निषाद को कानपुर देहातदया शंकर मिश्रा दयालु को बलियाधर्मवीर प्रजापति को इटावा और अजीत पाल को फतेहपुर का प्रभारी बनाया गया है।

Read More एनडीआरएफ नेत्रावती नदी के किनारे लापता युवक की गहन खोज में शामिल

Tags: