प्रधानमंत्री के 51वें दौरे पर किसानों को मिली बड़ी सौगात

एक क्लिक में 9.70 करोड़ किसानों के पास आई समृद्धि

 प्रधानमंत्री के 51वें दौरे पर किसानों को मिली बड़ी सौगात

वाराणसी02 अगस्त (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में शनिवार को 51वीं बार पहुंचे। इस शुभ अंकों के साथ उन्होंने काशी से किसानों को बड़ी सौगात दी। श्रावण मास में देवाधिदेव महादेव की काशी से पीएम मोदी ने अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। सिर्फ एक क्लिक में देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के पास सम्मान निधि के रूप में समृद्धि पहुंची। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश के 2.29 करोड़ तथा काशी के 2.21 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि पहुंची। बिना ब्रेक जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से अब तक किसानों के खाते में पौने चार लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए देश के किसानों के खाते में आज तक केंद्र सरकार द्वारा पौने चार लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं। वहीं यूपी के लगभग ढाई करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला है। यूपी के किसानों के खाते में 90 हजार करोड़ से अधिक रुपए भेजे गए हैं। अकेले काशी के किसानों को करीब 900 करोड़ रुपए मिले हैं। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि मोदी ने यह परमानेंट व्यवस्था बना दी हैन लीकेज होगी और न गरीबों का हक छीना जाएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि विश्व की सबसे बडी़ डीबीटी योजनाओं में शामिल है। डबल इंजन सरकार का मानना है कि विकसित भारत का रास्ता समृद्ध किसान से होकर ही जाएगाइसलिए सरकार ने अन्नदाता किसानों के लिए अनेक योजनाएं भी शुरू कीं। यही नहींइस योजना का लाभ बिना ब्रेक के निरंतर किसानों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि सावन का महीनाकाशी जैसा पवित्र स्थान और देश के किसानों के साथ जुड़ने का अवसरइससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है।