मोदी ने 2025 वृद्धों और दिव्यांगों को  दिए जरूरी उपकरण

 मोदी ने 2025 वृद्धों और दिव्यांगों को  दिए जरूरी उपकरण

2 करोड़ 9 लाख़ के 7486 सहायक उपकरण दिए गए

वाराणसी02 अगस्त (ब्यूरो)। वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के लिए शारीरिक चुनौतियां दोगुनी मुसीबत बनकर सामने आती हैं। ऐसे मुश्किलों से सामना करने के लिए मोदी-योगी की सरकार सीनियर सिटिज़न एवं दिव्यांगजनों के लिए सहारा बन कर खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में शनिवार को दिव्यांगजनों और वृद्धों को कई उपकरण वितरित किए। राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए गएजिससे उन्हें शारीरिक चुनौती का सामना न करना पड़े और वे आत्मनिर्भर बनें।  

एलिम्को के सीएमडी प्रवीण कुमार ने बताया कि लाभार्थियों को उपकरण उपलब्ध कराने में  एलिम्को (कृत्रिम अंग निर्माण निगम) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही हुडको तथा आईडीबीआई बैंक ने सीएसआर योजना के अंतर्गत मदद की है। शनिवार को जनसभा के दौरान 2025 वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को 46 तरह के 7486 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसकी लागत लगभग 2 करोड़ 9 लाख़ रुपए है। एलिम्को और वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगभग तीन महीनों के सर्वे के बाद पात्र लाभार्थियों की सूची बनाकर लाभान्वित किया गया है।

105 दिव्यांगजनों को आधुनिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा मंच से सांकेतिक वितरण करते हुए लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी से चलने वाली आधुनिक मोटराइज्ड ट्राई साइकिलस्पोर्ट्स व्हीलचेयरएक्टिव फोल्डिंग व्हील चेयरउच्च शक्ति वाला चश्माप्रोग्रामेबल श्रवण यंत्र तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक लाभार्थी को वयोश्री किट (जिसमें वृद्धावस्था के कारण उत्पन्न विभिन्न शारीरिक दुर्बलता के लिए सहायक उपकरण-घुटनों के लिए नी ब्रेसकमर दर्द के लिए एलएस बेल्टगले के लिए सर्वाइकल कॉलरस्पाइनल सपोर्ट बेल्ट सम्मिलित है)।  इसके अलावा अन्य उपकरणों में व्हीलचेयरबैसाखीस्मार्ट फोनसुगम्य केनछड़ी आदि उपकरण शामिल है।

#प्रधानमंत्रीमोदी, #दिव्यांगजन, #वृद्धजनकल्याण, #सहायकउपकरणवितरण, #PMInAction, #DivyangSupport, #SeniorCitizenCare, #InclusiveIndia

Read More अन्नदाताओं की पूरी तरह अनदेखी करने वाली किसान विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

 

Read More दिल का दौरा पड़ने से वैन चालक की मौत