किसी भी विपक्षी दल ने दर्ज नहीं की आपत्ति
राजनीति करते रहे, पर चुनाव आयोग नहीं गए
नई दिल्ली, 06 अगस्त (एजेंसियां)। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विपक्ष ने जो भी राजनीतिक नौटंकियां कीं, लेकिन असलियत यही है कि किसी भी राजनीतिक दल ने ताजा मतदाता सूची को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज नहीं की है। चुनाव आयोग ने कहा कि सामान्य मतदाताओं की तरफ से 2864 दावे और आपत्तियां जरूर प्राप्त हुईं हैं जिसका निदान 7 दिनों के बाद किया जाएगा।
विडंबना यह है कि विपक्ष एसआईआर का शुरू से विरोध करता आ रहा है। संसद से सड़क तक विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। मॉनसून सत्र में विपक्ष लगातार शोर मचा रहा है, लेकिन औपचारिक धरातल पर विपक्ष की आपत्तियां शून्य हैं। दिलचस्प यह है कि इसके बावजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एसआईआर के विरोध में 10 अगस्त से मतदाता अधिकार यात्रा करने जा रहे हैं।
#राजनीति, #विपक्षीदल, #चुनावआयोग, #लोकतंत्र, #चुनावीप्रक्रिया, #राजनीतिकविवाद, #भारत