राष्ट्रीय कुली मोर्चा करेगा कुलियों का सर्वे

रेलवे बोर्ड ने दिया रोजगार और सामाजिक सुरक्षा की जांच का आदेश

राष्ट्रीय कुली मोर्चा करेगा कुलियों का सर्वे

मोर्चा पूरे देश में करेगा रोजगार सम्मेलन

लखनऊ08 अगस्त (ब्यूरो)। राष्ट्रीय कुली मोर्चा द्वारा पिछले 6 महीनों से कुलियों की रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान के परिणाम स्वरूप रेलवे बोर्ड ने सभी डीआरएम को कुलियों की स्थितियों की जांच का आदेश दिया है। इस जांच की अवधि में राष्ट्रीय कुली मोर्चा भी कुलियों के बीच सर्वे करेगा और इसकी रिपोर्ट केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड को सौंपी जाएगी। इस दौरान सभी डिवीजन और जोनल मुख्यालय पर कुलियों के रोजगार सम्मेलन भी किए जाएगे। यह निर्णय आज राष्ट्रीय कुली मोर्चा की बैठक में लिया गया।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने बताया कि विगत 6 महीनों में राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रतिनिधियों ने विभिन्न दलों के प्रमुखोंविभिन्न सांसदों को पत्र दिए और स्टेशनों पर कार्यक्रम करके रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी मांग पत्र भेजा। संसद में भी कुलियों के आजीविका का सवाल प्रमुखता से उठा। इससे आधुनिकीकरण और निजीकरण के कारण कुलियों के सामने पैदा हुए आजीविका का संकट राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया। इस प्रक्रिया में रेल मंत्रालयभारत सरकार और रेलवे बोर्ड ने देश के सभी डीआरएम को रेलवे कुलियों की दशा पर जांच कर अपनी आख्या देने के लिए कहा है।

इस जांच के दौरान राष्ट्रीय कुली मोर्चा भी कुलियों की दशा को लेकर देश भर के सभी कुलियों के बीच में सर्वे करेगा। इस सर्वे में 2008 की तरह एक बार फिर रेलवे की नौकरी में कुलियों को समायोजित करनेमाई कुली एपट्रॉली प्रथा और बैटरी रिक्शा जैसे निजीकरण के प्रयासों से उनकी आजीविका पर आए संकटउनके बच्चों को रेलवे द्वारा प्रदान मुफ्त शिक्षा की स्थितिउनके परिवार जनों के स्वास्थ्य सुविधा की हालातउनके विश्राम गृहों और सामाजिक सुरक्षा की अन्य योजनाओं के लागू होने की स्थिति का व्यापक अध्ययन किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड भारत सरकार को भेजी जाएगी।

देश के प्रख्यात अर्थशास्त्रियों का मत है कि देश के शीर्ष 200 कारपोरेट घरानों की सम्पत्ति पर समुचित टैक्स लगा दिया जाए और काली पूंजी के अर्थव्यवस्था को नियोजित किया जाए तो देश में संसाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी। इससे कुलियों समेत सभी नौजवानों को सम्मानजनक रोजगार की गारंटी की जा सकती है। साथ ही शिक्षास्वास्थ्य समेत पेंशन तक के अधिकार को सुनिश्चित किया जा सकता है। भारत का संविधान देश के हर नागरिक के गरिमापूर्ण जीवन की गारंटी सुनिश्चित करता है। इसलिए सरकार की जिम्मेदारी है कि देश के नागरिक होने के नाते कुलियों की आजीविका के संकट को हल करें और उनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

Read More सीएम सिद्धरामैया ने ट्रंप द्वारा आर्थिक ब्लैकमेलिंग पर निशाना साधा

बैठक का संचालन राष्ट्रीय कुली मोर्चा के नेता चंदेश्वर मुखिया ने किया। बैठक में रामबाबू बिलालाजफर खानराम महावरउमेश शर्मारुस्तम मकरानीदिनेश कुमार मुखियाधर्मवीर सिंहअनिल सावलेकलीम मकरानीराजकुमार यादवअरुण कुमार यादवनामदार अलीगुफरान अहमदसंजय पासवानचंद्रू वाई चालवाडीनदीमराहुल कुमारअनिल मंडलछोटी टूरीवोअभय कुमारअरुण कुमार महतोकन्हैया ग्वालाराम भवनमोहम्मद हाशिमशेखर रहमतुल्लाहरफीक भाईशिवराम आदि लोगों ने अपनी बात रखी। बैठक में रेलवे के हर डिविजन और प्रमुख स्टेशनों से प्रतिनिधि मौजूद थे।

Read More मतदान में धांधली के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन

#राष्ट्रीय_कुली_मोर्चा, #कुलियों_का_सर्वे, #रेलवे_कुली, #रोजगार_सुरक्षा, #माई_कुली_ऐप

Read More कित्तूर क्षेत्र में भारी बारिश से जलाशय भरे, घरों को नुकसान पहुँचा