कुमारस्वामी ने आधार नंबर को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने की मांग की
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| केंद्रीय उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ना इस बात की गारंटी है कि मतदाता धोखाधड़ी का खेल नाकाम हो जाएगा| अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि मतदाता धोखाधड़ी का यही एकमात्र इलाज है|
उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से काँटे से ही काँटा निकालने की माँग की है और कांग्रेस पर लोकतंत्र को लटकाने की जानबूझकर की गई कोशिश के तहत झूठ फैलाने का आरोप लगाया है| उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए इसे संवैधानिक संस्थाओं पर झूठे आरोप लगाकर संदेह का लाभ उठाने की एक दुर्भावनापूर्ण साजिश बताया है| उन्होंने इसे चुनावों में किए गए पाप को काँटे से ढकने की राजनीति करार दिया है|
Tags: