ग से गणपति की जगह ग से गधा पढ़ाना चाहती है सपा

मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के पीडीए पाठशाला पर जमकर गरजे योगी

 ग से गणपति की जगह ग से गधा पढ़ाना चाहती है सपा

मुरादाबाद में 1,172 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

मुरादाबाद06 अगस्त (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुरादाबाद में 1,172 करोड़ की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने शिक्षा में नकल को जन्मसिद्ध अधिकार बना दिया थाजिसके कारण युवाओं के सामने पहचान का संकट पैदा हो गया था। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहाश्रद्धेय कल्याण सिंह ने बच्चों को ग से गणपति पढ़ाने का कार्य कियालेकिन सपा सरकार ने ग से गधा पढ़ाने का काम किया।

CM Yogi in Muradabad - 1

उन्होंने सपा के पीडीए (पिछड़ादलितअल्पसंख्यक) पाठशाला के दुष्प्रचार पर भी निशाना साधाइसे शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का प्रयास करार दिया। योगी ने कहा कि सपा ने शिक्षा के मंदिरों को ध्वस्त कर दिया थालेकिन वर्तमान सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अत्याधुनिक शिक्षा के केंद्र स्थापित कर रही हैजैसे अटल आवासीय विद्यालय और मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय।

CM Yogi in Muradabad - 4

Read More कोर्ट ने मंत्री जॉर्ज के खिलाफ एफआईआर पर रोक लगाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत डिजिटल क्लासस्मार्ट क्लासडिजिटल लैबपेयजलबालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग टॉयलेट बनाये गये हैं। जो भवन जर्जर थे उन्हें शिफ्ट करने के आदेश दिये गयेमगर कांग्रेस और सपा अपने संस्कारों के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने के लिए पीडीए पाठशाला के नाम पर दुष्प्रचार कर रही है। योगी ने सपा सरकार के दौरान भर्तियों और ट्रांसफर-पोस्टिंग में हुई वसूली और भेदभाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले कौरव दल चाचाभतीजाभाईकाकानाना के साथ वसूली में जुट जाता थालेकिन 2017 के बाद जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भर्ती और ट्रांसफर में कोई धन उगाही नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में 2 लाख 16 हजार पुलिस भर्तियां पारदर्शी तरीके से हुईंजिनमें 60,244 नई भर्तियों में 12,245 बेटियों को शामिल किया गया। योगी ने कहाजो पैसा लेगावह जेल में सड़ेगा।

Read More -संयुक्त कार्रवाई समिति की चेतावनी

CM Yogi in Muradabad - 5

Read More सरकार परिवहन हड़ताल से निपटने में सक्षम: परमेश्वर

मुख्यमंत्री ने सपा शासनकाल को अराजकता और माफिया राज का दौर बताया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का एजेंडा था और हर जिले में दंगे भड़काए जाते थे। इसके विपरीतआज उत्तर प्रदेश दंगा-मुक्त है और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्टवन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज और वन कमिश्नरी वन यूनिवर्सिटी जैसे विकासोन्मुखी योजनाओं पर काम हो रहा है। योगी ने सपा पर आतंकियों का समर्थन करने का भी आरोप लगाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पवित्र पर्व को प्रतिबंधित करने का प्रयास किया थालेकिन वर्तमान डबल इंजन सरकार इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी को भव्य तरीके से मनाएगी। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश के प्रत्येक थाने और पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में जन्माष्टमी का उत्सव उत्साहपूर्वक आयोजित होगा। साथ हीप्रशिक्षु आरक्षियों को अपनी सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगाजिससे यह पर्व न केवल धार्मिकबल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बने।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में रक्षाबंधन और काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृति को जोड़ते हुए कहा कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ-साथ काकोरी ट्रेन एक्शन का पावन दिवस भी है। उन्होंने रामप्रसाद बिस्मिलअशफाकउल्लाह खानठाकुर रोशन सिंहराजेंद्र प्रसाद लाहिड़ी और चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कीजिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया। योगी ने घोषणा की कि 89 और 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश की बसों में माताओं-बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगीताकि रक्षाबंधन का पर्व और काकोरी के अमर बलिदानियों की स्मृति को सम्मान के साथ मनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद की हस्तकला को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मुरादाबादजो कभी अराजकता और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता थाअब अपनी उत्कृष्ट हस्तकला और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना के तहत ब्रॉस आइटम के लिए विख्यात है। योगी ने बताया कि मुरादाबाद आज 11 से 15 हजार करोड़ रुपए के उत्पादों का निर्यात कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने का श्रेय मुरादाबाद के कारीगरों को दियाजिनमें से एक को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपील की कि त्यौहारों पर ओडीओपी उत्पादों को उपहार में देकर स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा दें।

योगी ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय सामान खरीदने से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और हस्तशिल्पियों को लाभ होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि विदेशी सामान खरीदने से पैसा आतंकवादलव जिहाद और धर्मांतरण जैसी विघटनकारी गतिविधियों में खर्च हो सकता है। उन्होंने कहाप्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान के साथ प्राण-प्रण से जुड़ें। मुरादाबाद का हुनर डबल इंजन सरकार के मंच से विश्व स्तर पर पहुंच रहा है। यह आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल की भावना को मजबूत करने का एक कदम है। मुख्यमंत्री ने कुंदरकी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को मुरादाबाद की जनता द्वारा सपा और कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति का जवाब बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने तुष्टिकरण के बजाय संतुष्टिकरण को चुना और सपा-कांग्रेस की जमानत जब्त करा दी। योगी ने 1,172 करोड़ की 87 परियोजनाओंजिनमें 640 करोड़ की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण और 532 करोड़ की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

#योगीआदित्यनाथ, #मुरादाबादविकास, #सपापाठशाला, #गसेगणपतिनहींगधापढ़ाना, #पीडीएपाठशाला, #उत्तरप्रदेशराजनीति, #योगीVsसपा