राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को एसी का दर्जा देने का दिया आदेश
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| राज्य सरकार ने २०२३ बैच के तीन आईएएस अधिकारियों को उप-मंडल अधिकारी का पद प्रदान करने का आदेश जारी किया है, जो इस पद की प्रतीक्षा में थे|
पी. श्रवण कुमार को उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता उप-मंडल का उप-मंडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश दिया है| दिनेश कुमार मीणा को चामराजनगर जिले के कोल्लेगल उप-मंडल का उप-मंडल अधिकारी नियुक्त किया गया है| उन्हें दक्षिण कन्नड़ जिले के मेंगलूरु उप-मंडल का उप-मंडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है|
Tags: