घाटी में फिर शुरू हो गई फिल्मों की शूटिंग

सुरक्षा कारणों से कुछ लोकेशन अभी भी बंद

घाटी में फिर शुरू हो गई फिल्मों की शूटिंग

जम्मू23 जुलाई (ब्यूरो)। पहलगाम हमले की त्रासद घटना के बाद कश्मीर वादी में छाया मरघटी सन्नाटा धीरे-धीरे दूर होने लगा है। तीन महीने बाद सुरम्य घाटी में फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो गई है। सुरक्षा कारणों से कई पर्यटन स्थलों के अभी भी बंद रहने के कारण पर्यटन में बाधा आ रही है।

पहलगाम हमले के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 48 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया था। पहलगामश्रीनगर और गुलमर्ग को फिर से खोल दिया गयालेकिन दूधपत्थरीयूसमर्ग जैसे प्रमुख स्थलों और कई अनजान जगहों पर अभी भी पर्यटन की अनुमति नहीं है। पहलगाम हमले के चलते अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म वेलकम-3 और कई अन्य फिल्मों की कश्मीर में होने वाली शूटिंग स्थगित कर दी गई।

80 के दशक में बालीवुड अभिनेताओं और निर्माताओं के लिए पसंदीदा जगह रहे कश्मीर में फिल्म शूटिंग की वापसी हुईलेकिन कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वृद्धि ने इस उद्योग पर पर्दा डाल दिया और स्थानीय सिनेमाघर और थिएटर भी बंद हो गए। ये थिएटर अब शापिंग माल या सुरक्षा बलों के कैंप में तब्दील हो गए हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद2021 में फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को कश्मीर में शूटिंग के लिए आकर्षित करने के लिए उपराज्यपाल प्रशासन ने फिल्म नीति शुरू की थी। इसके बाद प्रमुख अभिनेताओं ने फिल्मविज्ञापनगीत और यूट्यूब वीडियो की शूटिंग की थी।

कश्मीर के लाइन प्रोड्यूसर्स और फिल्म निर्माताओं का कहना है कि कुछ प्रोडक्शन हाउस ने शूटिंग फिर से शुरू कर दी है क्योंकि बालीवुड से लेकर टालीवुड तक के उनकी टीम ने गुलमर्गश्रीनगर और पहलगाम में कुछ स्काउटिंग और शूटिंग की है। जाने-माने कश्मीरी फिल्म निर्माता जावेद गोरा ने बताया कि साउथ सिनेमा के एक प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में श्रीनगर और गुलमर्ग में एक फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग की है। यह शूटिंग पहलगाम हमले के बाद तीन महीने के ब्रेक के बाद हुई है। वे कहते हैं, यह बहुत कम है, लेकिन हमें उम्मीद है कि अमरनाथ यात्रा संपन्न होने के बाद शूटिंग में तेजी आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अनुमति संबंधी प्रतिबंध शूटिंग में बाधा डाल रहे हैंलेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि अमरनाथ यात्रा के बाद ये प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।

Read More सड़कों पर महिलाओं का वीडियो बनाने के आरोप में फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव गिरफ्तार

पहलगाम हमले से एक हफ्ते पहले बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की थ्रिलर फिल्म ग्राउंड जीरो का प्रीमियर श्रीनगर में हुआ था। पिछले हफ्तेबालीवुड निर्देशक दानिश रेंजू और उनकी टीम ने श्रीनगर में शूटिंग की। पहलगाम हमले के बाद फिर से शुरू हुई कुछ शूटिंग में से यह एक थी। शूटिंग क्रू के आने से इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में आशा की किरण जगी है। लाइन प्रोड्यूसर इरशाद बशीर बताते हैं कि आने वाले महीनों में फिल्म की शूटिंग में तेजी आएगी। एक मशहूर प्रोडक्शन हाउस की एक क्रू मेंबर ने शूटिंग के लिए गुलमर्ग में रेकी की है। कुछ और क्रू भी आ रहे हैं और कश्मीर के इलाकों की खोज कर रहे हैं। क्रू मेंबर दूधपत्थरी (बडगाम) की रेकी करना चाहते थेलेकिन सुरक्षा कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा। उम्मीद है कि अमरनाथ यात्रा पूरी होने के बाद प्रशासन द्वारा उस स्थान को खोल दिया जाएगा।

Read More विपक्षी विधायकों को भी अनुदान मिले: अरगा ज्ञानेंद्र

#FilmShootingInKashmir, #KashmirValley, #BollywoodInKashmir, #KashmirFilmShoot, #CameraActionKashmir, #FilmPolicyJK, #FilmTourism, #ReturnOfBollywood

Read More सुरजेवाला ने कर्नाटक के प्रति व्यक्ति आय में सर्वोच्च स्थान पाने का श्रेय गारंटी योजनाओं को दिया