प्रधानमंत्री मोदी १० अगस्त को येलो मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन: विजयेंद्र
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि बेंगलूरु की येलो मेट्रो लाइन, जिसका लंबे समय से इंतजार था, का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १० अगस्त को करेंगे| भाजपा के प्रदेश कार्यालय जगन्नाथ भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि येलो लाइन से कम से कम ८ लाख लोगों को लाभ होगा| प्रधानमंत्री सुबह बेंगलूरु पहुँचेंगे और हेलीकॉप्टर से मेखरी सर्कल के पास मिलिट्री ग्राउंड पहुँचेंगे| इसके बाद, वह मेखरी सर्कल और चालुक्य सर्कल होते हुए सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे|
उन्होंने बताया कि वहाँ, वह बेंगलूरु और बेलगावी के बीच वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे| वह सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन से साउथ एंड सर्कल होते हुए रागीगुड्डा पहुँचेंगे| इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम है| बेंगलूरु के लोग प्रधानमंत्री के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| भाजपा कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं|
उन्होंने बेंगलूरु के लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट होने का अनुरोध किया| जब पूर्व में मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार थी और जब बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री थे, तब मेट्रो के काम में तेजी आई थी| विजयेंद्र ने कहा कि हजारों भाजपा कार्यकर्ता बेंगलूरु के मेखरी सर्कल, चालुक्य सर्कल, सांगोली रायन्ना सर्कल, साउथ एंड सर्कल, रागीगुड्डा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो येलो लाइन के सभी मेट्रो स्टेशनों पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे| इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या, विधायक एस.आर. विश्वनाथ, सी.के. राममूर्ति, एस. मुनिराजू उपस्थित थे|